CTET 2021 Latest News केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 15वें संस्करण का आयोजन करेगा. यह परीक्षा केवल सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी. सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू कर दी गई है. उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी यह है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी एग्जाम (CTET 2021) के आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है.
उम्मीदवार सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर नया नोटिस चेक कर सकते हैं. बता दें कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 शेड्यूल 18 सितंबर 2021 को जारी किया गया था. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटेट एग्जाम 16 दिसंबर, 2021 से शुरू होंगे, जो 13 जनवरी 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. वहीं, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर तक थी. हालांकि, अब इसे बढ़ाकर अब 25 अक्टूबर तक कर दिया गया है.
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा था, वे अब 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, 26 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क (Exam Fee) जमा कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानि सीबीटी मोड में सीटीईटी के 15वें संस्करण का आयोजन करेगा. पूरे देश में यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सीटेट 2021 नया नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है.
पेपर-1 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1 हजार रुपये और दोनों पेपरों के लिए 12 सौ रुपये आवेदन शुल्क है. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए पेपर-1 के लिए आवेदन शुल्क पांच रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये है. सीबीएसई द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लेह में भी एग्जाम सेंटर दिया जा रहा है. वहीं, जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर 2021 में आवेदन किया था और अब एग्जाम सिटी या ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, उनके पास 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मौका दिया जाएगा.
Also Read: हिंदुओं पर हमला: VHP ने बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को लिखा पत्र, नीशीथ प्रमाणिक बोले- केंद्र चिंतित