CTET 2021 Result जल्द होगा जारी, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्स

CTET Result 2021 Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) बुधवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 8:46 AM

CTET Result 2021 Updates: सीटीईटी रिजल्ट मंगलवार को जारी नहीं हो सका. उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बुधवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर सकता है. रिजल्ट के समय पर अपडेट, रिजल्ट देखना का तरीका, स्कोर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, ctet.nic.in, और cbseresults.nic.in के लिंक समेत सीबीएसई की अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं के बारे में जानकी यहां दिए गए हैं.

यहां सरल स्टेप्स फॉलो कर चेक करें अपना Result

पहले ctet.nic.in की वेबसाइट पर जाएं.

फिर- होमपेज को नीचे स्क्रॉल करें और रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करके अपना सीटीईटी रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ समिट करें.

इसके बाद- रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

प्रिंट आउट- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

CTET Results इतने अंक लाना जरूरी

सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदकों को कम से कम 60 फीसदी अंक यानी 150 में से 90 अंक प्राप्त करना जरूरी है. वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के आवेदकों के 55 फीसदी यानी 150 में से 82 अंक लाने आवश्यक होते हैं.

CTET Result 2021 Updates: यहां देख सकेंगे स्कोर कार्ड

सीटेट का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार स्कोर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, ctet.nic.in, और cbseresults.nic.in आदि पर विजिट कर सकते हैं.

CTET Result 2021 Updates: सफल उम्मीदवारों को मिलेगा सीटेट प्रमाण-पत्र

सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा को क्लीयर करने वाले उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड और सीटीईटी क्वालीफाई करने का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा. सफल उम्मीदवार अपना प्रमाण-पत्र और स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

सीबीएसई सीटेट 2021 उत्तर कुंजी

सीबीएसई ने सीटेट 2021 परीक्षा की उत्तर कुंजी को पहले ही जारी कर दिया था. उम्मीदवारों को आंसर की पर चार फरवरी, 2022 तक आपत्ति दर्ज कराने की भी सुविधा दी थी. दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद ही अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी होते हैं.

Next Article

Exit mobile version