18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CTET Admissions 2022: सीबीएसई ने शुरू किए सीटेट के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

CTET Admissions 2022: सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गयी है. परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.

CTET Admissions 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

जानें पेपर 1 और पेपर 2 में क्या है अंतर

  • पिछले साल सीटीईटी परीक्षा 20 क्षेत्रीय भाषाओं में पूरे देश में 217 स्थानों पर आयोजित की गई थी.

  • बोर्ड हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है.

  • सीटीईटी 2022 के लिए दो पेपर होंगे.

  • पेपर 1 का आयोजन उन अभ्यर्थियों के लिए किया जाएगा, जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं.

  • पेपर 2 की परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी, जो कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर

  • वैलिड आईडी प्रूफ – पासपोर्ट / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / राशन कार्ड, आदि

  • अभ्यर्थियों की स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर

  • कक्षा 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट

  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग की डिटेल

कैसे करें आवेदन

  • कैंडिडेट परीक्षा पोर्टल ctet.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक से ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाएं और अपनी एप्लीकेशन सबमिट करें.

  • जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद CTET 2022 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक कर उसको भरें.

  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • अपने एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

यहां मिलेगा शिक्षक बनने का मौका

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 में सफल होने के बाद अभ्यर्थी सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पदों पर निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन के पात्र माने जाते हैं.केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय (NVS), आर्मी शिक्षक, ईआरडीओ (ERDO) जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होगा.जिसके लिए अभ्यर्थियों को इन पदों पर निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन करना होगा, उसमें सफलता प्राप्त करने के बाद ही अभ्यर्थी यहां शिक्षक बन सकेंगे.

2023 में कब होगा सीटेट परीक्षा का आयोजन

दिसम्बर 2022 परीक्षा का दिसम्बर-जनवरी 2022-23 में आयोजन करा लेने के बाद सीबीएसई जून सत्र की CTET परीक्षा का आयोजन कराएगी.जिसके आयोजन के लिए मार्च 2023 में नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है.मार्च में ही इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.इस परीक्षा के जुलाई में आयोजित होने के आसार हैं जिसके एडमिट कार्ड जून 2023 में जारी कर दिए जाएंगे.

CTET 2022 में आवेदन की योग्यता

सीटेट परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक और बीएड डिग्री का होना आवश्यक है.यदि उम्मीदवार ने बीएड के समकक्ष को डिप्लोमा किया है तो वह भी सीटेट में आवेदन कर सकता है.जैसे किसी ने दो वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा(D.Ed) कर रखा है.तो वो भी सीटेट के लिए आवेदन कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें