CTET Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें सीटेट प्री एडमिट कार्ड, फाइनल एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी
CTET Admit Card 2021: इन स्टेप को फॉलो कर आसानी से सीटेट प्री एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अब किसी भी समय फाइनल एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं जिसमें एग्जाम सेंटर और शिफ्ट संबंधी पूरी डिटेल होगी.
CTET Admit Card 2021: सीटेट एग्जाम 16 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन मोड पर आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पहले फेज यानी 16 से 31 दिसंबर 2021 तक होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड (CTET Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के लिए आवेदन किया था, वे प्री एडमिट कार्ड सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार 13 दिसंबर देर रात या 14 दिसंबर को फाइनल एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
बता दें कि फिलहाल प्री एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इस एडमिट कार्ड में केवल एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी की जानकारी दी गई है. एग्जाम सेंटर और शिफ्ट संबंधी पूरी डिटेल्स फाइनल एडमिट कार्ड में दी जाएगी. एग्जाम 16 दिसंबर से है ऐसे में फाइनल एडमिट कार्ट कभी भी जारी किए जा सकते हैं.
बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित होंगे. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग-अलग फेज में जारी किए जा रहे हैं. बोर्ड (CBSE) ने प्री एडमिट कार्ड के साथ कोविड-19 के चलते सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट भी जारी किया है.
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर और शिफ्ट संबंधी जानकारी एग्जाम डेट से दो दिन पहले दी जाएगी. यह जानकारी उम्मीदवारों को फाइनल एडमिट कार्ड जारी करके दी जाएगी. फाइनल एडमिट कार्ड में भी एग्जाम सेंटर और उम्मीदवार के शिफ्ट संबंधी पूरी जानकारी होगी.
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2021 दो शिफ्ट में होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे समाप्त होगी.
20 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
सीटीईटी एग्जाम 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. एग्जाम में मल्टीपल चॉइस क्वेश्न (MCQs) होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. गलत आंसर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी इसलिए उम्मीदवार बिना टेंशन सारे प्रश्न अटेंप्ट कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
CTET Admit card 2021: ऐसे डाउनलोड करें प्री एडमिट कार्ड
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के होम पेज पर जाएं.
-
अब ‘CTET 2021 Admit Card link 1 या 2’ लिंक पर क्लिक करें.
-
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा.
-
यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भर कर लॉग इन करें.
-
उपर के स्टेप फॉलो करते ही प्री एडमिट कार्ड खुल जाएगा, अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें.
-
एडमिट कार्ड के डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें ctet.nic.in
Also Read: NVS Jobs 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने कई पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 7th CPC के तहत दिए जाएंगे वेतन
एडमिट कार्ड संबंधी किसी भी परेशानी के लिए यहां संपर्क करें
सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार, ई-एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की डिटेल्स, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर या किसी अन्य जानकारी के संबंध में कोई भी गड़बड़ी मिलने पर तुरंत सीटीईटी यूनिट के सीबीएसई सीटेट हेल्पलाइन नंबर 011-22240107 या 011-22240112 पर संपर्क कर सकते हैं या ctet.cbse@nic.in पर ईमेल भेज सकते हैं.