CTET Admit Card 2021: सीटेट फाइनल एडमिट कार्ड रिलीज, पढ़ें जरुरी गाइडलाइन्स

CTET Admit Card 2021 Released: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 5:14 PM

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Admit Card 2021) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. यह मुख्य सीटीईटी प्रवेश पत्र है. इससे पहले, प्री-एडमिट कार्ड जारी किया गया था जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा शहर और तारीख के बारे में सूचित किया गया था.

उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

सीटीईटी अंतिम प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET 2021 Final Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • स्टेप 1: सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • स्टेप 2: होम पेज पर नीचे की ओर स्क्रोल करें, जहां ‘Download Admit Card CTET December 2021’ लिंक पर क्लिक करना होगा

  • स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा

  • स्टेप 4: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • स्टेप 5: स्क्रीन पर सीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 खुल जाएगा

  • स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें

CTET Exam 2021: इन बातों का रखें ध्यान

  • सीटीईटी परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों के लिए खोले जाएंगे. परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, ऐसे में उम्मीदवारों को जल्दी पहुंच कर अपनी सीट लेनी होगी.

  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले वहां मौजूद पर्यवेक्षकों द्वारा उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेरीफाई किए जाएंगे. इसलिए ध्यान से एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं.

  • बता दें कि सभी उम्मीदवारों को रफ वर्क के लिए परीक्षा हॉल में शीट प्रदान की जाएगी. जो की परीक्षा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को शीट पर्यवेक्षक को लौटानी होगी.

  • जैसे के ऊपर बताया गया है कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा, ऐसे में छात्रों को बिना मास्क, सैनिटाइजर के परीक्षा केंद्र में अनुमति नहीं दी जाएगी.

  • परीक्षा पूरी होने तक उम्मीदवार अपनी सीट या एग्जाम हॉल नहीं छोड़ सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version