CTET Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. फॉर्म में फोटो और सिग्नेचर संबंधी हुई गलती को सुधारे का आज यानि 13 दिसंबर को आखिरी मौका है. कैंडिडेट को इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड दो फेज में ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. आगे पढ़ें पूरी डिटेल.
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार बहुत से कैंडिडेट्स ने अब तक अपनी फोटो और सिग्नेचर में सुधार नहीं किए हैं. बोर्ड ने ऐसे कैंडिडेट्स के लिए 13 दिसम्बर 2021 तक उम्मीदवारों को इसमें सुधार करने का एक और मौका दिया है. बता दें कि इससे पहले सीटीईटी फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2021 थी. जिसे बढ़ाते हुए बोर्ड ने उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है.
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई उम्मीदवारों के फोटो और हस्ताक्षर रिजेक्ट किए गए थे, क्योंकि उन्होंने सही फॉर्मेट में फॉर्म अपलोड नहीं किया था. ऐसे उम्मीदवारों को सूचना भी दी गई थी. बावजूद इसके अब तक कुछ उम्मीदवारों ने इसे ठीक नहीं किया है. आज फॉर्म में सुधार नहीं कर पाने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाएंगे और वे परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड दो फेज में अपलोड किए जाएंगे. पहले फेज के एडमिट कार्ड में कैंडिडेट को एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट के बारे में जानकारी दी जाएगी. जबकि दूसरे फेज के एडमिट कार्ड में कैंडिडेट को एग्जामिनेशन सेंटर और शिफ्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी. यह एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स को एग्जाम के दो दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. कैंडिडेट्स को यह सलाह दी गई है कि वे अपने फर्स्ट फेज और सेकेंड फेज के एडमिट कॉर्ड ऑधिकारिक वेबसाइड से डाउनलोड कर लें
Also Read: NVS Jobs 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने कई पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 7th CPC के तहत दिए जाएंगे वेतन
कैंडिडेट केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सीटीईटी ए़डमिट कार्ड की हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स परीक्षा की पूरी डिटेल्स वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
16 दिसंबर2021 से 13 जनवरी 2022 तक तय तारीखों में परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र में कैंडिडेट को किसी भी कारण से प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
सीबीएसई सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन 2021 के अनुसार सीटीईटी 2021 के रिजल्ट की घोषणा 15 फरवरी 2022 को की जाएगी. सीटीईटी 2021 के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट सीबीएसई सीटेट हेल्पलाइन नंबर 011-22240107 या 011-22240112 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ctet.cbse@nic.in पर ईमेल भी भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.