17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CTET Result 2021: सीटेट दिसंबर रिजल्‍ट आज हो सकता है जारी, यहां बनाकर रखें नजर ctet.nic.in

CTET Result 2021: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का परिणाम कभी भी घोषित किया जा सकता है. अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in या cbse.gov.in या cbseresults.nic.in के माध्यम से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

CTET Result 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का परिणाम कभी भी घोषित किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in या cbse.gov.in या cbseresults.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

CTET Result 2021: ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें

स्टेप 4: अब उम्मीदवार CBSE CTET Result 2021 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं

CTET Result 2021: इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्‍ट

ये हैं आधिकारिक वेबसाइट्स:

  • ctet.nic.in

  • cbse.gov.in

  • cbseresults.nic.in

CTET Result 2021: ये पेपर करना होगा पास

CBSE हर साल दो बार CTET परीक्षा आयोजित करता है. जो उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक शिक्षकों के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I और कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वालों को पेपर- II पास करना होगा.

CTET Result 2021: इस दिन आयोजित हुई थी परीक्षा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 30 जनवरी 2022 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को ही जारी किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से परिणाम घोषित करने में देरी हुई.

एक फरवरी को जारी हुई थी आंसर-की

CBSE द्वारा CTET एग्जाम 2021 की आंसर-की एक फरवरी 2022 को जारी कर दी गई थी. इस पर 4 फरवरी 2022 तक आपत्तियां आमंत्रति की गईं, ऐसे में अब फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी होने का ही इंतजार है. एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी CTET के वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें