22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET के साथ ही नीट, जेईई की परीक्षा पैटर्न में भी होगा बदलाव, NTA की तैयारी शुरू, जानें डिटेल्स

CUET Exam pattern: एनटीए प्रमुख विनीत जोशी के अनुसार सीयूईटी का यह पहला साल था. परीक्षा के दौरान आने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ही अगले साल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

CUET Exam pattern: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) आयोजित करने के दौरान लगातार आ रही दिक्कतों के बाद अब NTA इसमें बड़े बदलाव की तैयारी में है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से UGC को भेजे गए एक प्रस्ताव में NEET और JEE की परीक्षा को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET के साथ मर्ज करने का प्रस्ताव दिया गया है. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि एनटीए द्वारा अगले साल से सीयूईटी समेत जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं के सिलेबस में बदलाव किये जा सकते हैं.

कम होंगे सब्जेक्ट्स

मीडिया ग्रुप IE की एक रिपोर्ट के अनुसार एनटीए डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने नेशनल लेवल की परीक्षाओं में लगातार आ रही दिक्कत को देखते हुए बदलाव किये जाने की संभावना व्यक्त की है. जिसके अनुसार अगले साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सब्जेक्ट्स कम किए जाएंगे. यानी छात्रों पर सब्जेक्ट्स का भार कम किया जायेगा.

छात्रोंऔर शिक्षाविदों से मांगे गये थे सुझाव

विनीत जोशी के अनुसार सीयूईटी का यह पहला साल था और लोगों को उम्मीद थी कि सभी काम आसानी से हो जाएंगे. लेकिन परीक्षा के दौरान विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में प्रस्ताव यह है कि CUET UG में शामिल होने वाले छात्रों द्वारा चुने गए विषयों को ही शामिल किया जाएगा अन्य सब्जेक्ट का उनक बोझ कम किया जाएगा. इस संबंध में विभिन्न शिक्षाविदों और छात्रों के सुझावों मांगे गए थे. इन सुझावों के आधार पर, अब उन विषयों को ही लिस्ट में शामिल करेंगे छात्र जिनकी तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

Also Read: ICSI CS Result 2022: सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट कल, icsi.edu पर इस तरीके से चेक करें
परीक्षा केंद्रों के बारे में एडमिट कार्ड के साथ ही मिलेगी जानकारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रमुख ने यह भी कहा कि पिछले दो साल से एंट्रेंस एग्जाम में चीटिंग बहुत कॉमन हो गया है. ऐसे में सीयूईटी में पूरी तरह से नकल रोकने की कोशिश की जा रही है. चीटिंग ज्यादातर परीक्षा केंद्रों की वजह से होती है. ऐसे में अब परीक्षा केंद्र के खुलासे पर भी निर्णय लिया गया है जिसके अनुसार एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही परीक्षा केंद्रों के बारे में छात्रों को जानकारी मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें