CUET PG Admit Card 2022: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड जारी, cuet.nta.nic.in से डाउनलोड करें

CUET PG Admit Card 2022: सीयूईटी 1, 2 और 3 सितंबर की परीक्षा के लिए CUET PG एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिये गये हैं. परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स cuet.nta.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 5:41 PM
an image

CUET PG 2022 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट या CUET PG 2022 के पहले चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.

CUET PG 2022 Exam: 1 से 11 सितंबर तक आयोजित होगी परीक्षा

CUET PG देश भर में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से परीक्षा आयोजित करती है. परीक्षा 1 सितंबर से 11 सितंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी.

सीयूइटी पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

CUET PG admit card 2022 डाउनलोड करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक

CUET PG 2022 Exam: 1 सितंबर, 2 और 3 सितंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी

फिलहाल एडमिट कार्ड केवल 1 सितंबर, 2 और 3 सितंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं. शेष परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में Admit Card for Phase 1 of CUET (PG) 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेज दिखाई देगा.

  • यहां अब अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

  • सिक्योरिटी पिन डाल कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा.

  • इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें.

डाउनलोड कर सकते हैं एग्जाम सिटी स्लिप

बता दें कि इससे पहले भी एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2022 एग्जाम सिटी/एडवांस इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए भी स्टूडेंट्स को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.

Exit mobile version