CUET PG Result 2022: जारी हुआ सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड
CUET PG Results 2022: रिजल्ट का इंतजार हुआ, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आज 26 सितंबर 2022 कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकाकिरक वेबसाइट cuet.nta.nic.in, nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CUET PG Results 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट/CUET PG 2022 के परिणाम को जारी कर दिया है. बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया गया था। इस परीक्षा के रिजल्ट के बाद ही इन कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. अभ्यर्थी आधिकाकिरक वेबसाइट cuet.nta.nic.in, nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
NTA declares the result of the Common University Entrance Test [CUET (PG)] -2022
National Testing Agency (NTA) has been entrusted with the responsibility of conducting the Postgraduate Entrance Test for 66 Central and participating Universities for the academic session 2022-2023 pic.twitter.com/1KnNJ6ce6Y
— ANI (@ANI) September 26, 2022
बता दें सीयूईटी पीजी की परीक्षा तीन सेक्शन में विभाजित थी, यहां बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे.इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स M.A, M.SC व M.COM समेत अन्य कोर्स के लिए दाखिला ले सकेंगे.
CUET PG Result 2022 – ऐसे चेक करें रिजल्ट
-
सीयूईटी पीजी का रिजल्टल जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
-
CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर जाकर CUET PG Result 2022 लिंक पर क्लिक पर करें.
-
यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें.
-
रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
CUET PG Result – इन साइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
सीयूईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए इस लिंक पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा
cuet.ntanic.in
nta.nic.in
29 से 31 के बीच काउंसिंग शुरू
29 से 31 अक्टूबर के बीच काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद है। पीजी कोर्स के लिए कुल 38 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. पीजी के कुल 18 कोर्स हैं की 1262 सीटें हैं. इसमें एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एचआर, फाइनेंशियल सर्विसेस, एपीआर, टूरिज्म, रूरल डेवलपमेंट, आंत्रप्रेन्योरशिप, बिजनेस एनालिटिक्स, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस, कम्प्यूटर मैनेजमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, फॉरेन ट्रेड, मीडिया मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड पॉलिसी जैसे कोर्स शामिल हैं.
CUET PG Result: सितंबर में थी परीक्षा
कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 1 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक आयोजित की गई थी. इसके लिए कुल 3 लाख 56 हजार उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
CUET PG Result 2022: ऐसे देखें तुरंत अपना रिजल्ट
CUET PG का रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा. अधिक जानकारी के लिए एक बार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.