Loading election data...

CUET UG 2022: सीयूईटी आंसर-की जल्द, cuet.samarth.ac.in पर चेक करने का तरीका जानें, कब आएगा रिजल्ट?

CUET UG 2022: सीयूईटी (यूजी) 2022 के छठा और अंतिम चरण के एग्जाम 30 अगस्त को पूरे हो चुके हैं. अब छात्रों को बेसब्री के साथ इसके आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल 91 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली गई है.

By Anita Tanvi | September 9, 2022 11:32 AM

CUET UG 2022: अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होने वाले सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानि सीयूईटी (यूजी) का आंसर की जल्द जारी किया जायेगा. बता दें कि सीयूईटी के छठे और अंतिम चरण की परीक्षा 30 अगस्त को ही पूरी हो चुकी है. देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल 91 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली गई है. विभिन्न अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं.

cuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकेंगे आंसर-की

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की प्रोविजनल आंसर की कभी भी जारी की जा सकती है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखे. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार सीयूईटी के ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार सीयूईटी आंसर की अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी मिलेगा. उसके बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जायेगी वहीं 10 सितंबर से 15 सितंबर के बीच CUET-UG के परिणाम की उम्मीद की जा सकती है.

CUET UG 2022 आंसर-की चेक करने का तरीका जानें

  • सीयूईटी यूजी 2022 आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जायें.

  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध CUET UG 2022 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • अब आप आंसर-की चेक कर सकेंगे.

  • आंसर-की चेक करने के बाद इसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें.

करीब 15 लाख छात्रों ने दी है सीयूईटी यूजी की परीक्षा

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया था कि सीयूईटी (यूजी) के अंतिम दिन यानी 30 अगस्त को भारत के बाहर 4 शहरों (मस्कट, रियाद, दुबई, और शारजाह) सहित 239 शहरों में 444 परीक्षा केंद्रों में 1,40,559 उम्मीदवारों के लिए सफलतापूर्वक यह टेस्ट आयोजित किया गया था. अभी तक हुए सभी छह चरणों की इस परीक्षा के लिए कुल 14.90 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था.

Also Read: One Nation One Exam: NEET, JEE का CUET में विलय पर आया UGC का बड़ा अपडेट, छात्रों को मिली दो साल की राहत
सीयूईटी रिजल्ट इसी महीने

कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट दाखिलों के लिए हो रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) का रिजल्ट इसी माह यानी सितंबर में जारी किया जाएगा. यह परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित करवाई गई हैं.

Next Article

Exit mobile version