Loading election data...

CUET UG 2022 Answer Key जारी, आपत्ति दर्ज करने के लिए आज रात तक मौका, तरीका, शुल्क समेत अन्य डिटेल जानें

CUET UG 2022 Answer Key: सीयूईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट्स के पास आज रात 11 बजकर 50 मिनट तक का मौका है. प्रति प्रश्न 200 रुपए का भुगतान करना होगा. आपत्ति ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करना होगा.

By Anita Tanvi | September 10, 2022 11:52 AM

CUET UG 2022 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है. छात्र CUET आंसर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. cuet.samarth.ac.in पर आंसर-की, 2022 पीडीएफ लिंक अभी एक्टिव है. उम्मीदवार CUET आंसर की 2022 में दिए गए उत्तरों के साथ मिलने वाली किसी भी गलती या त्रूटि पर तय शुल्क का भुगतान करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपए का भुगतान करना होगा.

कैसे डाउनलोड करें CUET 2022 आंसर की

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

चरण 2- होमपेज पर प्रदर्शित ‘CUET UG 2022 अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड’ लिंक पर टैप करें.

चरण 3- लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि आदि भरें और लॉगिन पेज पर सबमिट दबाएं.

चरण 4-सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगी.

चरण 5- डाउनलोड करें और आगे उपयोग और संदर्भ के लिए अपनी CUET UG उत्तर कुंजी का प्रिंटआउट लें.

CUET आंसर की डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

CUET UG Answer Key 2022 Download करने के लिए यहां क्लिक करें.

ऑनलाइन दर्ज करें आपत्ति, तरीका जानें

  • सीयूईटी आंसर-की चैलेंज ऑनलाइन मोड से ही करना है.

  • ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर लॉग-इन करने के बाद आपको सीयूईटी आंसर-की व्यू और चैलेंज के बटन दिखेंगे. चैलेंज पर क्लिक करें.

  • अब जिस सवाल और उसके उत्तर पर आपत्ति दर्ज करनी है उसके आगे दिए बॉक्स को मार्क करें.

  • Choose File पर क्लिक करके जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • ध्यान रखें कि सभी डॉक्यूमेंट्स एक ही PDF फाइल में होने चाहिए.

  • अब सबमिट पर क्लिक करें और फीस पेमेंट करें. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए फीस का भुगतान किया जा सकता है.

  • कैंडिडेट 10 सितंबर रात 11.50 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

CUET रिजल्ट कब आयेगा

प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज होने वाली आपत्तियों की जांच और सुधार करने के बाद ही एनटीए की ओर से CUET UG Final Answer Key जारी की जायेगी. और इसी के आधार पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022 तैयार किया जाएगा. यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने साफ कहा है कि रिजल्ट 15 सितंबर 2022 तक जारी कर दिए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version