CUET UG 2022: अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होने वाले सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानि सीयूईटी (यूजी) 2022 का छठा और अंतिम चरण 30 अगस्त मंगलवार को पूरा हो गया. देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल 91 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली गई है. विभिन्न अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनने के इच्छुक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं.
यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि सीयूईटी (यूजी) के अंतिम दिन यानी 30 अगस्त को भारत के बाहर 4 शहरों (मस्कट, रियाद, दुबई, और शारजाह) सहित 239 शहरों में 444 परीक्षा केंद्रों में 1,40,559 उम्मीदवारों के लिए सफलतापूर्वक यह टेस्ट आयोजित किया गया था. अभी तक हुए सभी छह चरणों की इस परीक्षा के लिए कुल 14.90 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था.
Fourth & last day of Phase 6 of CUET (UG) Exam was conducted successfully for 1,40,559 candidates in 444 Examination Centres throughout 239 Cities including 04 cities outside India (Muscat, Riyadh, Dubai, and Sharjah) in both slots: UGC Chairman M Jagdesh Kumar
— ANI (@ANI) August 30, 2022
यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि परीक्षा प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को आयोजित की गई अंतिम दौर की परीक्षा इंटरनेट की धीमी गति के कारण राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़, झारखंड में आयोजित नहीं की जा सकी. यहां विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. 103 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए शीघ्र ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें कि यह सीयूईटी यूजी 2022 का अंतिम फेज था.
छठवें फेज में तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा नहीं दे पाने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नई परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए सीयूईटी की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर नजर रखें. एनटीए से उम्मीद की जाती है कि वह ऐसे छात्रों के लिए नए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस कारण अभ्यर्थियों को वेबसाइट के साथ अपने रजिस्टर्ड ईमेल का इनबॉक्स भी चेक करते रहना चाहिए.
कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट दाखिलों के लिए हो रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) का रिजल्ट अगले माह सितंबर में जारी किया जाएगा. यह परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित करवाई जा रही है. एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा का रिजल्ट सितंबर माह की शुरुआत में जारी करने का प्रयास है.
Also Read: NEET UG Answer Key, Results 2022: नीट आंसर की आज, रिजल्ट 7 सितंबर को, neet.nta.nic.in पर जारी होंगे