14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET UG 2022: परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर किया जा रहा है विचार, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

CUET UG 2022: यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि सीयूईटी-यूजी (CUET UG ) के लिए उपस्थित होने वाले कुछ छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने का अनुरोध किया है. केंद्रों के परिवर्तन के अनुरोधों पर एनटीए द्वारा विचार किया जा रहा है और छात्रों को इसके बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.

CUET UG 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Examination Agency) पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का आयोजन करने जा रहा है. यूजी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बदलने के लिए छात्रों के एक बड़े वर्ग द्वारा मांग के बीच, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि मांग पर विचार किया जा रहा है.

यूजीसी चेयरमैन ने कही ये बात

यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा, “सीयूईटी-यूजी के लिए उपस्थित होने वाले कुछ छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने का अनुरोध किया है. केंद्रों के बदलाव के अनुरोधों पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा विचार किया जा रहा है और छात्रों को इसके बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है.”

इन भाषाओं में होगी परीक्षा

सीयूईटी-यूजी 13 भाषाओं यानी असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में करवाए जाएंगे.

कुल इतने शैक्षणिक संस्थान होंगे शामिल

कथित तौर पर, कुल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 12 राज्य विश्वविद्यालयों, 11 डीम्ड विश्वविद्यालयों और 19 निजी विश्वविद्यालयों ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र में यूजी प्रवेश के लिए सीयूईटी के पहले संस्करण में भाग लेने के लिए आवेदन किया है.

दो चरणों में CUET परीक्षा

गौरतलब है कि, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) दो चरणों में CUET 2022 की परीक्षा आयोजित कर रही है. पहले चरण में परीक्षा (Cuet 2022 First Phase Exam Date) जुलाई महीने में है. जिसकी परीक्षा तिथि इस प्रकार है – 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई और 20 जुलाई. वहीं,दूसरे चरण यानी फेज़ – 2 परीक्षा का आयोजन अगस्त के पहले हफ्ते में है.

दूसरे चरण की परीक्षाएं 04 अगस्त 2022 से शुरू होगी जो 20 अगस्त 2022 तक अलग-अलग तारीखों में आयोजित की की जाएगी. अभी जुलाई फेज की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों का एग्‍जाम अगस्त में है, उनके लिए केवल प्रोविजनल एडमिट कार्ड (provisional admit card) जारी किया गया है. उनका फाइनल एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा.

CUET 2022: सीयूईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

1. सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “CUET UG 2022 एडमिट कार्ड.”

3. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4. आपका CUET UG 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5. सीयूईटी यूजी 2022 हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें