CUET UG 2022 Result: सीयूईटी रिजल्ट cuet.samarth.ac.in पर जल्द, मार्किंग स्कीम समेत ये डिटेल जान लें

CUET UG 2022 Result: सीयूईटी रिजल्ट कभी भी जारी किये जा सकते हैं. इस एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार लाखों स्टूडेंट्स बेसब्री के साथ कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम cuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकेंगे.

By Anita Tanvi | September 13, 2022 5:56 PM

CUET UG 2022 Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही CUET UG 2022 रिजल्ट की घोषिणा करने वाली है.जैसा कि यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने पूर्व में कहा था कि परिणाम 15 सितंबर को या उससे पहले जारी कर दिये जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार cuet.samarth.ac.in पर CUET परिणाम चेक सकते हैं और प्राप्त अंकों के आधार पर, वे विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा CUET-UG के परिणाम 15 सितंबर तक या पहले भी घोषित किये जाने की उम्मीद है.

CUET UG 2022 Result: इस वजह से रिजल्ट जारी करने में हुई देरी

CUET UG का पहला एडिशन जुलाई-अगस्त में 6 चरणों में आयोजित किया गया था. परीक्षा भारत भर के 259 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए कुल 14,90,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इससे पहले, यूजीसी और एनटीए ने कहा था कि परीक्षा की अंतिम तिथि के 10 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किया जाएगा, लेकिन अधिकारियों के अनुसार, एनईईटी-यूजी परीक्षा के परिणामों की तैयारी और घोषणा के कारण इसमें देरी हुई. यह भी एनटीए द्वारा आयोजित किया जाता है.

DU एडमिन के तहत शीर्ष कॉलेजों की लिस्ट चेक करें

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक बार CUET परिणाम निकलने के बाद, छात्रों को एडमिशन पोर्टल पर ऑप्शन भरने होंगे.

मिरांडा हाउस (एनआईआरएफ रैंक 1)

हिंदू कॉलेज (एनआईआरएफ रैंक 2)

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (5)

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (7)

किरोड़ीमल कॉलेज (10)

CUET रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन चेक करने के लिए वेबसाइट

1. cuet.samarth.ac.in

2. ntaresults.nic.in

3. nta.ac.in

CUET UG 2022 Result: सीयूईटी मार्किंग स्कमी

  • प्रत्येक सही सवाल के लिए 5 मार्क्स मिलेंगे.

  • प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 मार्क्स कटेंगे.

  • किसी सवाल का जवाब नहीं देने पर उसके लिए कोई नंबर नहीं मिलेंगे.

  • किसी सवाल में यदि एक से ज्यादा ऑप्शन सही पाए जाते हैं, तो उसके लिए स्टूडेंट्स को 5 नंबर दिये जायेंगे, इसका फायदा सही जवाब देने वाले स्टूडेंट्स को ही मिलेगाा.

  • सभी ऑप्शन सही होने पर सवाल का जवाब देने वाले स्टूडेंट को पांच नंबर दिए जाएंगे.

  • यदि कोई भी ऑप्शन सही नहीं है या कोई सवाल गलत पाया जाता है या कोई सवाल ड्रॉप कर दिया जाता है, तो ड्रॉप किए गए सवाल का प्रयास करने वाले सभी उम्मीदवारों को 5 मार्क्स दिए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version