CUET UG 2022: 30 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, cuet.samarth.ac.in से करें डाउनलोड

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड फेज 6 की परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं, जो 30 अगस्त को आयोजित होनी है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड cuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 5:56 PM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET-UG) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जारी एडमिट कार्ड फेज 6 परीक्षा के लिए हैं, जो 30 अगस्त को आयोजित होनी है. फेज 6 एग्जाम में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड उम्मीदवारों अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका और एग्जाम से संबंधी जरूरी डिटेल्स..

24 अगस्त से शुरू हुई है सीयूईटीफेज 6 परीक्षा

सीयूईटी यूजी 2022 फेज 6 एग्जाम की शुरुआत 24 अगस्त को हुई. इस एग्जाम के पहले दिन 72,729 उम्मीदवार शामिल हुए. वहीं एनटीए की ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि फेज 6 के दूसरे दिन और तीसरे दिन के एग्जाम में क्रमश: 52,139 और 66,466 कैंडिडेट्स शामिल हुए. सीयूईटी एग्जाम की शुरुआत 15 जुलाई से हुई है. ये एग्जाम देश के 259 शहरों में बनाए गए कुल 489 परीक्षा केंद्र पर संपन्न कराये जा रहे हैं. वहीं विदेशों में भी इस एग्जाम के लिए 10 शहरों में सेंटर बनाये गए हैं.

CUET UG 2022 फेज 6 का एडमिट कार्ड यहां से डायरेक्ट डाउनलोड करें

CUET UG 2022 Phase 6 Admit Card Direct Link

CUET UG 2022 Phase 6 Admit Card: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर Download Admit Card के विकल्प पर जाएं और इस लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दिये गये स्थान पर दर्ज करें.

  • अब सब्मिट करें.

  • सब्मिट पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर अपका सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें.

Also Read: ICSI CS December 2022 Exam के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, icsi.edu पर करेंआवेदन, जरूरी डिटेल्स जानें
ये लोग भी 30 अगस्त को देंगे एग्जाम

उल्लेखनीय है कि एनटीए की ओर से पहले से ही इस बात की जानकारी दे दी गई है कि जो उम्मीदवार टेक्निकल खामियों की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए थे. वे भी 30 अगस्त को एग्जाम दे सकते हैं. एनटीए की ओर से कहा गया है कि, ‘डिजिटल खामियां, सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन, मीडियम, क्वेश्चन पेपर आदि से जुड़ी शिकायतें cuetgrievance@nta.ac.in पर मिली हैं. इसे व्यक्तिगत उम्मीदवार के आधार पर ऑडिट किया गया है. इन शिकायतों का सामना करने वाले स्टूडेंट अब 30 अगस्त को होने वाले एग्जाम में शामिल होंगे.’ इन स्टूडेंट्स के लिए भी दोबारा एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट की घोषणा 10 सितंबर को की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version