CUET UG एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन, cuet.samarth.ac.in पर 31 मई तक कर सकते हैं अपने फॉर्म में सुधार
CUET UG Application Correction:कैंडिडेट्स CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने फॉर्म को एडिट कर सकते हैं और अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. बता दें कि CUET UG आवेदन प्रक्रिया 22 मई को बंद हो गई थी.
CUET UG Application Correction: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट एडमिशन (UG) के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दिए हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार करेक्शन विंडो 31 मई तक खुली रहेगी. वैसे कैंडिडेट्स जिन्होंने फॉर्म भरा है, वे 31 मई तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. फॉर्म करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. कैंडिडेट्स CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाकर अपने फॉर्म को एडिट कर सकते हैं और अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. बता दें कि CUET UG आवेदन प्रक्रिया 22 मई को बंद हो गई थी.
CUET UG: आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें?
यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं…
स्टेप 1. कैंडिडेट्स सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2. अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 3. अब, CUET आवेदन सुधार लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4. आपकी स्क्रीन पर एडिटिंग विंडो ओपन हो जाएगी.
स्टेप 5. फॉर्म में जरूरी परिवर्तन करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6. फॉर्म की फाइनल कॉपी और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
करेक्शन विंडो बंद होने के बाद जारी होगा एडमिट कार्ड
फॉर्म के अंतिम सबमिशन से पहले उम्मीदवारों को हर जानकारी को अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए. सभी उम्मीदवारों के लिए अपने फॉर्म में बदलाव करने का यह आखिरी मौका है. एक बार करेक्शन विंडो बंद होने के बाद, एनटीए एडमिट कार्ड जारी करेगा. और फिर से करेक्शन का मौका नहीं दिया जाएगा.
CUET 2022: 13 भाषाओं में होगी परीक्षा
एनटीए के इस साल जुलाई में कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है. CUET पहली बार अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए पेश किया गया है. भारत में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के लिए परीक्षा अनिवार्य होगी. परीक्षा 13 भाषाओं – हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी.
Also Read: CUET PG Admission 2022: पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए भी देना होगा CUET Exam, आवेदन आज से
CUET 2022: एनसीईआरटी सिलेबस से होगी परीक्षा
यूजीसी ने सीयूईटी यूजी के लिए अलग से सिलेबस जारी नहीं किया है. परीक्षा केवल एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होगी. देश भर में परीक्षा कुल 547 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जाएगी.