CUET UG Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट या CUET UG 2022 के छठे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार cuet.samarth.ac.in विजिट कर अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CUET UG फेज 6 की परीक्षा 24, 25, 26 और 30 अगस्त 2022 को होनी. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 30 अगस्त को निर्धारित है, उनके एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. परीक्षा में 2.86 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. एनटीए के अनुसार 24, 25 और 26 अगस्त, 2022 को फेज 6 में कुल 1.91 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे. अधिकांश उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि जो तकनीकी कारणों से या केंद्र रद्द होने के कारण 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित फेज 2 में परीक्षा नहीं दे सके, वे भी फेज 6 में उपस्थित होंगे.
परीक्षा के पहले 4 चरणों में, लगभग 10.3 लाख छात्र उपस्थित हुए और फेज 5 में, जिसकी परीक्षा 21 अगस्त से शुरू हुई और 23 अगस्त को समाप्त होगी में लगभग 2.3 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए.
-
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
-
होमपेज पर CUET UG 2022 Admit Card नाम से लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें.
-
कैंडिडेट्स अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सबमिट करें.
-
सबमिट करते ही आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा.
-
एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें.
CUET UG 2022 Admit Card डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
बता दें कि एनटीए सीयूईटी फेज 6 एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होंगे. इस परीक्षा का आयोजन भारत के 259 शहरों और देश के बाहर 10 शहरों में किया जा रहा है.
Also Read: JEE Advanced 2022 Admit Card: कल जारी होगा जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड, 1.6 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा
जारी सीयूईटी एडमिट कार्ड में स्टूडेंट्स का नाम, रोल नंबर, एंट्रेंस एग्जाम डेट, एंट्रेंस एग्जाम का समय, एग्जाम सेंटर डिटेल्स, उम्मीदवार के सिग्नेचर के साथ उसकी फोटो और अन्य जरूरी जानकारियां दी गई हैं. सीयूईटी 2022 के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों एडमिट कार्ड में दर्ज सभी डिटेल्स और जानकारियां ध्यान से पढ़ें.