Delhi Govt Schools Non Plan Admission 2022-23: 10वीं-12वीं में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरु
Delhi Govt Schools Non Plan Admission 2022-23: दिल्ली सरकार के स्कूलों में 10वीं और 12वीं में नॉन प्लान दाखिले के लिए आज यानी सोमवार 25 अप्रैल से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दसवीं व बारहवीं कक्षा में नॉन प्लॉन दाखिले के लिए आज यानी 25 अप्रैल से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
कॉमन एडमिशन टेस्ट के जरिए होगा दाखिला
दसवीं व बारहवीं में ऐसे दाखिलों के लिए केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएडी) आयोजित की जाएगी. यह प्रवेश परीक्षा 11 मई को आयोजित होगी, जबकि नतीजे 13 मई को जारी किए जाएंगे. नॉन प्लान दाखिले के तहत उन छात्रों को दाखिला दिया जाता है जो पढ़ते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं में स्कूल का बदलाव करना चाहते हैं.
इस दिन आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 मई को जारी होने शुरू होंगे. इसके बाद 11 मई को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.
एक्जाम पैटर्न
प्रवेश परीक्षा में छात्र को पास तभी घोषित किया जाएगा जब वह प्रत्येक विषय में अलग-अलग और साथ ही कुल मिलाकर न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करेगा. दो घंटे की प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी. दसवीं के लिए प्रश्नपत्र बुकलेट में पांच विषयों अंग्रेजी, हिंदी, साइंस, सोशल साइंस व गणित से 20-20 अंकों के प्रश्न होंगे. जबकि बारहवीं की प्रश्नपत्र बुकलेट स्ट्रीम के आधार पर होगी. इसमें 25-25 अंकों के प्रश्न होंगे.
विषयों के अंकों के आधार पर तय होगी स्ट्रीम
कक्षा 12वीं में दाखिले कि लिए 10वीं के विषयों के अंकों को आधार बनाया जाएगा. उदाहरण के तौर पर यदि छात्र साइंस के साथ गणित स्ट्रीम में दाखिला लेना चाहता है तो उसका 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरुरी है. वहीं, अंग्रेजी, बेसिक या स्टैंडर्ड गणित व विज्ञान में 50 फीसदी अंक भी होने चाहिए. बिना गणित के साइंस स्ट्रीम लेने पर 55 फीसदी अंक की अनिवार्यता है.
नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में भी दाखिले आज से
सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले को लेकर सोमवार से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन फॉर्म 11 अप्रैल से मिलने शुरू हो चुकी हैं. 25 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे.