दिल्ली विश्वविद्यालय आज – 1 अक्टूबर 2021 को डीयू फर्स्ट कट (Delhi University First Cut-Off List) ऑफ लिस्ट 2021 जारी किया जा रहा है. देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में, दिल्ली विश्वविद्यालय देश भर से आवेदन आमंत्रित करता है. विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय (DU First Cut-Off) के प्रवेश पोर्टल – admission.uod.ac.in. पर सभी कॉलेजों की एक समेकित डीयू कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा.
साइकोलॉजी के लिए 100 फीसदी रहा कट-ऑफ
जीसस एंड मैरी कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज और देशबंधु कॉलेज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें जेएमसी ने साइकोलॉजी के लिए 100 फीसदी और इकोनॉमिक्स में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ 98.5 फीसदी रखी है. वहीं आर्यभट्ट कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स में एडमिशन के लिए कट-ऑफ 98 फीसदी और साइकोलॉजी के लिए 98.5 फीसदी है.
ऐसे चेक करें कट ऑफ लिस्ट
किरोड़ीमल कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, हिंदू कॉलेज, राजधानी कॉलेज, मिरांडा हाउस और डीयू के अन्य कॉलेज जल्द ही कॉलेज की वेबसाइटों पर अपनी पहली कट-ऑफ जारी करेंगे. संयुक्त सूचियां du.ac.in और entry.uod.ac.in पर उपलब्ध होंगी.
4 अक्टूबर से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश प्रक्रिया 4 अक्टूबर सुबह 10 बजे से शुरू होगी. कॉलेजों को पहली कट ऑफ के तहत सात अक्टूबर शाम पांच बजे तक दाखिले की मंजूरी पूरी करने को कहा गया है. पीटीआई के अनुसार छात्र पिछले साल की तुलना में अधिक कट-ऑफ की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि इस बार सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 70,000 से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
प्रचार्यों ने कट ऑफ को लेकर कही थी ये बात
डीयू कॉलेज के प्राचार्यों के मुताबिक इस साल डीयू के कट ऑफ मार्क्स ज्यादा होंगे. कुछ कॉलेजों से पहले दौर के दौरान प्रवेश के लिए 100 प्रतिशत भी पूछने की उम्मीद है.
Posted By: Shaurya Punj