दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) पहले कट-ऑफ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू करने जा रहा है और ये प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. फेज़ 1 में, केवल वे छात्र भाग ले सकते हैं जो DU की पहली कट ऑफ लिस्ट के माध्यम से पात्र हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट ट 06 अक्टूबर, 2021 शाम 5 बजे है.
कट ऑफ हाई और सीटें सीमित हैं
यूनिवर्सिटी की एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने छात्रों को एडमिशन प्रोसेस शुरू होने के पहले घंटे के भीतर और लास्ट के कुछ घंटों के भीतर आवेदन ना करने की सलाह दी है, क्योंकि यही वह समय होता है जब पोर्टल पर काफी ट्रैफिक होता है.
डीयू प्रवेश 2021: यह है महत्वपूर्ण जानकारियां
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज यह हैं – कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं अनंतिम प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र, प्रवास प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट आकार के स्व-सत्यापित फोटो.
प्रवेश के लिए पंजीकरण लिंक व्यक्तिगत संबद्ध कॉलेज की वेबसाइटों पर 4 अक्तूबर की सुबह 10 बजे से 6 अक्तूबर की रात 11:55 बजे तक उपलब्ध होगी.
आवेदन सात अक्तूबर शाम पांच बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी और तीसरी कट-ऑफ लिस्ट क्रमश: 9 अक्तूबर और 16 अक्तूबर को जारी की जाएगी.
नौ अक्टूबर को घोषित होगी दूसरी कट-ऑफ लिस्ट
दूसरी कट-ऑफ लिस्ट नौ अक्टूबर को घोषित की जाएगी, जिसके लिए दाखिला प्रक्रिया 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी और 13 अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक चलेगी. दूसरी लिस्ट के तहत 14 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक दाखिले मंजूर किए जाएंगे और फीस भुगतान की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर शाम पांच बजे तक होगी.
वहीं तीसरी कट-ऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर को घोषित की जाएगी, जिसमें प्रवेश प्रक्रिया 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. विद्यार्थी 21 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक प्रवेश ले सकेंगे.
Posted By: Shaurya Punj