दिल्ली विश्वविद्यालय के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसजीजीएससीसी) ने इंटरनेशनल मार्केटिंग समेत अन्य विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. ग्रेजुएशन के बाद कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैँ, तो इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए 14 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आज देश एवं विदेश की लगभग हर कंपनी अपने व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाना चाहती है. इसके लिए इन कंपनियों को इंटरनेशनल मार्केटिंग के जानकारों की जरूरत होती है. यही वजह है कि इंटरनेशनल मार्केटिंग की पढ़ाई करनेवालों के लिए जॉब के बेहतरीन मौके मौजूद हैं. आप भी अगर इस विषय में रुचि रखते हैं, तो इसमें पीजीडी कर के एक अच्छे भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
जानें, कोर्स व प्रवेश प्रकिया के बारे में : यह संस्थान एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंटरनेशनल मार्केटिंग (पीजीडीआइएम) एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस जर्नलिज्म एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन (पीजी-डीबीजेसीसी) प्रोगाम में प्रवेश का मौका दे रहा है. कोर्स की टोटल फीस 62240 रुपये है. प्रत्येक कोर्स की क्रमश: 40-40 सीटें हैं. इनमें सिख छात्रों को 50 फीसदी रिजर्वेशन दिया गया है, शेष 50 फीसदी में सामान्य वर्ग के छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा. इन कोर्सेज में प्रवेश ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर दिया जायेगा.
-
प्रवेश के लिए योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
-
ऐसे करें आवेदन : कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर 14 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
-
वेबसाइट : https://www.sggscc.ac.in/pg2020