Loading election data...

DRDO में साइंटिस्ट एवं टेक्नोलॉजिस्ट की रिक्तियों के लिए ऐसे करें आवेदन

DRDO यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने डिफेंस रिसर्च एवं डेवेलपमेंट सर्विस (डीआरडीएस) में विभिन्न विभागों में साइंटिस्ट एवं टेक्नोलॉजिस्ट के कुल 40 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

By Shaurya Punj | April 20, 2020 11:46 PM
an image

DRDO यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने डिफेंस रिसर्च एवं डेवेलपमेंट सर्विस (डीआरडीएस) में विभिन्न विभागों में साइंटिस्ट एवं टेक्नोलॉजिस्ट के कुल 40 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ग्रुप ‘ए’ टेक्निकल सर्विस की इन रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ के भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट, rac.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 9 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

डीआरडीओ द्वारा 18 अप्रैल 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन सं. 135 के अनुसार उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन ही करने होंगे और रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है.

ये हैं रिक्तियां

-साइंटिस्ट ‘एफ’ – 02 पद

-साइंटिस्ट ‘ई’ – 04 पद

-साइंटिस्ट ‘डी’ – 13 पद

-साइंटिस्ट ‘सी’ – 21 पद

आवश्यक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित स्पेशियलाइजेशन में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। पदों के अनुसार आवश्यक योग्यता की विस्तृत योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

वहीं, विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गयी है. साइंटिस्ट एफ के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि को 50 वर्ष है और साइंटिस्ट डी और ई पदों के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गयी है। साथ ही, साइंटिस्ट सी पदों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है.

ऐसे होगा चयन

आवेदन के आधार पर शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा.इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइटपर जारी किये जाएंगे. साक्षात्कार के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों डीआरडीओ के भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सम्बन्धित रिक्तियों के लिंक पर क्लिक करें. नये पेज पर उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा. ऑनलाइन अप्लीकेशन की अंतिम तिथि 9 मई 2020 है.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्क का भी जमा करना होगा. हालांकि, एससी या एसटी या दिव्यांग या महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है.

Exit mobile version