DRDO recruitment : रक्षा मंत्रालय के अधीन डिफेंस रिसर्च एवं डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो के कुल सात पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 व 15 अक्तूबर, 2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
कुल पद 7
रिसर्च एसोसिएट (केमिस्ट्री) 2
जूनियर रिसर्च फेलो (केमिस्ट्री) 3
जूनियर रिसर्च फेलो (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) 1
जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) 1
आवश्यक योग्यता
रिसर्च एसोसिएट (केमिस्ट्री) पद के लिए केमेस्ट्री में पीएचडी करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जूनियर रिसर्च फेलो (केमिस्ट्री) पद के लिए नेट, गेट क्वालिफिकेशन के साथ एमएससी केमेस्ट्री के साथ करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. जूनियर रिसर्च फेलो (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) पद के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक डिग्री, नेट, गेट क्वालिफिकेशन रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) पद के लिए बायो-केमिकल में बीई, बीटेक की डिग्री, नेट, गेट क्वालिफिकेशन रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी की ओर बढ़ाएं कदम, 11558 पदों पर है आवेदन का मौका
आयु सीमा
रिसर्च एसोसिएट (केमिस्ट्री) पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, जूनियर रिसर्च फेलो (केमिस्ट्री), जूनियर रिसर्च फेलो (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) और जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष तय है.
स्टाइपेंड
रिसर्च एसोसिएट (केमिस्ट्री) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67,000 रुपये प्रतिमाह व एचआरए और जूनियर रिसर्च फेलो पद पर चयनित उम्मीदवारों को 37,000 रुपये व एचआरए प्रतिमाह दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में दिये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. रिसर्च एसोसिएट (केमिस्ट्री) व जूनियर रिसर्च फेलो (केमिस्ट्री) पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 14 अक्तूबर, 2024 और जूनियर रिसर्च फेलो (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) व जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) पद के लिए इंटरव्यू का चयन 15 अक्तूबर, 2024 को सुबह 9 बजे से आयोजित किया जायेगा.
वॉक-इन-इंटरव्यू का पता : सेंटर ऑफ फायर, एक्सप्लोसिव एवं एनवायर्नमेंट सेफ्टी, ब्रिज एस के मजूमदार मार्ग, तिमारपुर, दिल्ली-110054.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://drdo.gov.in/drdo/sites/default/files/career-vacancy-documents/advtCFEES10092024.pdf