DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी में निकली विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति, जानें आवेदन प्रक्रिया

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, सहायक नर्स / मिडवाइफ और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

By Shaurya Punj | March 13, 2024 1:15 PM

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ड्राइवर, स्टाफ कार ड्राइवर, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 21 मार्च से 19 अप्रैल, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की हो रही है बंपर नियुक्ति

DSSSB Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
(यदि लागू हो) आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट लें.

DSSSB Recruitment 2024: इन पदों पर हो रही है नियुक्ति

इस भर्ती अभियान के माध्यम से लैब टेक्नीशियन (ग्रुप III), लैब टेक्नीशियन (ग्रुप IV), लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक), जूनियर फार्मासिस्ट, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III (सिविल), स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाइजर, सहायक नर्स मिडवाइफ, सहायक स्वच्छता निरीक्षक, ड्राइवर, स्टाफ कार चालक (साधारण ग्रेड), ड्राइवर (एलएमवी), स्टाफ कार चालक जैसे पदों पर भर्ती कर रहा है.

DSSSB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Next Article

Exit mobile version