Loading election data...

DTU Recruitment 2024: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर हो रही है बहाली, ऐसे करें आवेदन

DTU Recruitment 2024: शैक्षणिक क्षेत्र में करियर बनाने का मौका तलाश रहे युवाओं से दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से…

By Prachi Khare | April 4, 2024 3:18 PM
an image

DTU Recruitment 2024: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 158 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

DTU Recruitment 2024:कुल पद

कुल पद 158
असिस्टेंट प्रोफेसर
डिजाइन 6
एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग 10
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 13
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग 5
इकोनॉमिक्स (यूएसएमई) 4
मैनेजमेंट (यूएसएमई) 27
बायो-टेक्नोलॉजी 9
मेकेनिकल इंजीनियरिंग 34
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग 50

DTU Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के साथ बीडेस या एमडेस करनेवाले युवा डिजाइन ब्रांच के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास प्रोफेशनल डिजाइनर के रूप में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए. मैनेजमेंट पदों के लिए बिजनेस मैनेजमेंट/ एडमिनिस्ट्रेशन में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर या दो वर्षीय पीजीडीएम या फिर संबंधित ब्रांच में परास्नातक की योग्यता प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त करें.

Current Affairs Quiz 2024

DTU Recruitment 2024: आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

DTU Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. इस स्क्रीनिंग टेस्ट में चयनित उम्मीदवारों की सूची यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी.

DTU Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है. वहीं, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है.

ऐसे करें आवेदन : पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 14 अप्रैल, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.dtu.ac.in/Web/Jobs/2024/mar/file0302.pdf

Exit mobile version