16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU Admissions 2022 First Cut Off List: आज जारी होने वाला है डीयू की पहली कट-ऑफ लिस्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

DU Admissions 2022 First Cut Off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज यानी 19 अक्टूबर को यूजी फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी, आपको बता दें पहले आज ही ये लिस्ट जारी होने वाली थी. छात्र कट-ऑफ लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

DU Admissions 2022 First Cut Off:  दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) डीयू यूजी फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट (DU UG First Cut Off List 2022) आज यानी 19 अक्टूबर को जारी करेगी. पहले ये लिस्ट आज जारी होन जा रही थी. सभी छात्र कट-ऑफ लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

DU UG first cut off list: ऐसे कर पाएंगे चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर पहली सीएसएएस आवंटन सूची पर क्लिक करें.

  • भविष्य में उपयोग के लिए जांचें और प्रिंट लें.

  • 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक, उम्मीदवार अपनी सीटों को स्वीकार कर सकते हैं, और

  • 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर, 2022 तक, कॉलेज अपने ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकार कर सकते हैं.

  • उम्मीदवारों को अपनी प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2022 है.

पहली बार CUET के तहत हो रहे एडमिशन

यह पहली बार है कि डीयू में एडमिशन कट-ऑफ लिस्ट घोषित करने वाले संबंधित कॉलेजों के बजाय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.

राउंड 2 के लिए 25 अक्टूबर को जारी होगी लिस्ट

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 25 अक्टूबर को सेकेंड राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी जारी की जाएगी. जबकि सीट एलाटमेंट रिजल्ट 30 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

  • दिल्ली विश्वविद्यालय 2022 प्रवेश – महत्वपूर्ण बिंदु जो आपको अवश्य जानना चाहिए

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में अधिकांश यूजी पाठ्यक्रम सीयूईटी 2022 योग्यता परीक्षा की मेरिट के माध्यम से पेश किए जाते हैं

  • सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जाएंगे, इनमें से 9 पर पहले NTA द्वारा आयोजित DUET के माध्यम से ऑफर किए जाते रहे हैं, जबकि 3 दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदान किए जाते थे.

  • 2022 में, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में CUET के कार्यान्वयन के साथ बदलाव देखने को मिलेंगे.

  • सेंट स्टीफन कॉलेज और जीसस एंड मैरी कॉलेजों में भी प्रवेश सीयूईटी 2022 स्कोर के आधार पर दिए जाएँगे, अब तक ये अपनी स्वयं की, अलग-अलग प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करते रहे हैं और सामान्य DU प्रवेश प्रक्रिया में भाग नहीं लेते थे.

  • प्रवेश अधिकारियों ने डीयू यूजी प्रवेश के लिए विशेष डीयू कट ऑफ राउंड और 3 विशेष ड्राइव कट ऑफ सूचियों के साथ योग्यता आधारित डीयू यूजी प्रवेश के लिए 5 कट ऑफ सूची जारी की थी. 2021 में, यूनिवर्सिटी ने डीयू की 8 कट ऑफ लिस्ट जारी की.

  • PGET की 50% सीटें DUET के माध्यम से दी जाती रही हैं, जबकि बाकी 50% UG पाठ्यक्रमों में दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले से ही नामांकित छात्रों के योग्यता अंकों / अंकों के आधार पर दी जाती थींं.

  • खेल और ईसीए कोटा के छात्रों को डीयू प्रवेश सीयूईटी और परफॉर्मेंस टेस्ट में प्रदर्शन के स्कोर से दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें