Loading election data...

DVC Recruitment 2024: दामोदर घाटी निगम में इन पदों पर निकली भर्ती, 4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

DVC Recruitment 2024: दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के पदों पर कुल 64 भर्ती किए जाने हैं. माइन सर्वेयर और जूनियर इंजीनियर के भर्ति के लिए 4 जूलाई 2024 तक उम्मिदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Vishnu Kumar | June 13, 2024 8:11 AM

DVC Recruitment 2024: दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) की ओर से माइन सर्वेयर और जूनियर इंजीनियर एवं के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया गया है. जिसमें कुल 64 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र हैं वे 4 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते.

DVC Recruitment 2024: डिटेल्स में देखें

अगर आपका भी सपना है एक सरकारी इंजिनियर बनने को तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. सरकारी नौकरी के तलाश में जूटे युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. बताते चलें की दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) की ओर से जूनियर इंजीनियर एवं माइन सर्वेयर पदों पर भर्ती जारी की गई है. इस भर्ती के लिए डीवीसी की ओर से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी. इस भर्ती के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से DVC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें.

also read – Career Tips: Political Science में बनाना चाहते हैं करियर, तो आपके पास हैं ढेर सारे ऑप्शन

DVC Recruitment 2024: योग्यता

जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मिदवार को संबंधित ट्रेड/ ब्रांच से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना आवशयक है. इसके अलावा माइन सर्वेयर पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मिदवार का कक्षा 10वीं/ में पास होना अनिवार्य है. मैट्रिकुलेशन या डिप्लोमा इन माइनिंग/ माइनिंग सर्वेयिंग/ माइनिंग एन्ड माइनिंग सर्वेयिंग प्राप्त होना आवश्यक है. अभ्यर्थी ने डिप्लोमा या 10वीं 65 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है. एससी/ एसटी एवं पीएच वर्ग को 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान की गई है.

DVC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले DVC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करियर एवं रिक्रूटमेंट में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Next Article

Exit mobile version