23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमोट सेंसिंग और जीआइएस के एमटेक व PGD प्रोग्राम में लेना है दाखिला तो ऐसे करें आवेदन, ये है पूरी डिटेल्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग देहरादून ने रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस के एमटेक एवं पीजीडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये है

पर्यावरण अध्ययन से जुड़ी नयी तकनीक में रुचि रखनेवाले अभ्यर्थियों से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आइआइआरएस), देहरादून ने रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस के एमटेक एवं पीजीडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन कोर्सेज के बारे में विस्तार से…

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतर्गत आनेवाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग ने रिमोट सेंसिंग और जीआइएस के एमटेक एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स के नये सत्र में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आप इन कोर्स में दाखिला प्राप्त करने के लिए 31 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स के बारे में जानें

आइआइआरएस द्वारा आयोजित किये जानेवाले रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस के एमटेक कोर्स में कुल 60 सीटें हैं. इस कोर्स को आप एग्रीकल्चर एंड सॉइल्स, फॉरेस्ट रिसोर्स एंड इकोसिस्टम एनालिसिस, जियोइंफॉर्मेटिक्स, जियोसाइंसेज, मरीन एंड एटमॉस्फेरिक साइंसेज, सैटेलाइट इमेज एनालिसिस एंड फोटोग्रामेट्री, अर्बन एंड रीजनल स्टडीज और वाटर रिसोर्सेज जैसे स्पेशलाइजेशन के साथ पूरा कर सकते हैं. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस कोर्स के सभी स्पेशलाइजेशन को मिलाकर कुल 40 सीटें हैं.

आप कर सकते हैं यह कोर्स

साइंस स्ट्रीम से इंटरमीडिएट पास होने के साथ मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित स्पेशलाइजेशन में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इन कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक या मास्टर डिग्री प्रोग्राम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन के पात्र हैं. आवेदक की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए प्रॉस्पेक्टस देखें.

पाठ्यक्रम की अवधि

आइआइआरएस द्वारा आयोजित एमटेक इन रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस प्रोग्राम की अवधि दो वर्ष है. सभी स्पेशलाइजेशन के साथ इस कोर्स का आयोजन 3 अगस्त, 2022 से 30 जून, 2024 तक किया जायेगा. वहीं रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस के पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्रोग्राम (सभी स्पेशलाइजेशन के साथ) की अवधि एक वर्ष है, जिसका आयोजन 3 अगस्त, 2022 से 14 जुलाई, 2023 तक किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

आइआइआरएस के इन कोर्सेज में दाखिला प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2022 शाम 5:30 बजे तक.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iirs.gov.in/

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें