22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थानों में चल रहा प्लेसमेंट, इन दो छात्रों को मिला 54.57 लाख का पैकेज

फ्लिपकार्ट ने चार छात्रों को 26.57 लाख रुपये का पैकेज के साथ पीपीओ दिया है. इनमें तीन छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व एक छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) ब्रांच के हैं.

आइआइटी-आइएसएम धनबाद के 2022 बैच के दो छात्रों को गूगल ने 54.57 लाख का प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिया है, जो इस बैच का सर्वाधिक है. इसे लेकर छात्रों में काफी उत्साह है. इन दोनों छात्रों में से एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और दूसरा छात्र डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस का है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग के एक अन्य छात्र को भी 45.03 लाख रुपये ऑफर किया है. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट 10 छात्रों को जॉब ऑफर कर चुकी है.

अब यह संख्या 11 हो गयी है. फ्लिपकार्ट ने चार छात्रों को 26.57 लाख रुपये का पैकेज के साथ पीपीओ दिया है. इनमें तीन छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व एक छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) ब्रांच के हैं. लिडो लर्निंग ने भी कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को ऑफ कैंपस के माध्यम से पीपीओ देने की घोषणा की है.

अब तक विभिन्न कंपनियों ने 60 से अधिक छात्रों को पीपीओ ऑफर किया है. बता दें कि इस बार प्लेसमेंट ऑफर देने में आइटी कंपनियों ने विशेष रूप से रूचि दिखायी है. कई नामी गिरामी और मल्टीनेशनल कंपनियों ने प्री प्लेसमेंट ऑफर का प्रस्ताव छात्रों को दिया है. इससे कैंपस में छात्रों में उत्साह बढ़ गया है. मैनेजमेंट के छात्रों को वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा 32 नौकरी के ऑफर बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) की ओर से दिये गये हैं.

30 ऑफर मैकेंजी ने दिये. जबकि 23 बेन एंड कंपनी की ओर से दिये गये हैं. यह सभी ऑफर कंसल्टिंग के क्षेत्र में दिये गये हैं. 2020 में मैकेंजी की ओर से सर्वाधिक 27 ऑफर दिये गये थे, जबकि बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने 23 को नौकरी दी थी.

बेहतर प्लेसमेंट के लिए सीनियर छात्रों ने शुरू किया ‘प्लेसमेंटर प्रोग्राम’: आइआइटी-आइएसएम के फाइनल ईयर के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट व पैकेज मिल सके. इसके लिए सीनियर व अन्य छात्रों की मदद से प्लेसमेंटर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से छात्रों को पसंदीदा कंपनियों के बारे में, चयन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी दी जायेगी, ताकि मौका पड़ने पर कोई भी छात्र गलती नहीं करें.

बिट्स पिलानी के 3047 छात्रों में से 2,544 को मिला जॉब ऑफर, 698 छात्रों को मिला औसतन 20 लाख रुपये से अधिक का पैकेज

आइआइएम-इंदौर में सालाना वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव पिछले सत्र के मुकाबले 59% की गिरावट के साथ 32.76 लाख रहा

एनआइटी राउरकेला के 256 छात्रों को मिली नौकरी, तीन को 45 लाख, नौ को 43 लाख और बाकी को औसतन 20 लाख का ऑफर

आइआइएम में सबसे ज्यादा नौकरी के ऑफर बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी), मैकेंजी और बेन एंड कंपनी की ओर से दिये गये

मैनेजमेंट के छात्रों को कंसल्टेंसी में ऑफर ज्यादा

साल ऑफर

2016 108

2017 103

2018 124

2019 136

2020 138

2021 150*

(स्रोत : आइआइएम-ए-आइपीआरएस रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें