22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO Recruitment 2023: सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर के 2859 पदों पर नियुक्ति, जानें कितनी है सैलरी

EPFO Recruitment 2023: ईपीएफओ की ओर से सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 184 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. वैकेंसी से संबंधित पूरी डिटेल जानने के आगे पढ़ें.

EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट एवं स्टेनोग्राफर के कुल 2859 पदों पर भर्ती को नोटिफिकेशन जारी किया है.  जिसमें सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 184 पद शामिल हैं.  यदि आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो यहां अपनी योग्यता अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. सैलरी, वैकेंसी, फीस समेत जरूरी डिटेल्स आगे पढ़ें…

वैकेंसी डिटेल

पदों का विवरण : कुल 2859 पदों में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 184 पद शामिल हैं.  

योग्यता

योग्यता : सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के साथ 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. स्टेनोग्राफर पद के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं पास होने के साथ ही डिक्टेशन-10, मिनट-80 शब्द प्रति मिनट, ट्रांसक्रिप्शन- 50 मिनट (इंग्लिश) 65 मिनट (हिंदी) की योग्यता होना जरूरी है.

आयु सीमा

आयु सीमा : आवेदन के लिए आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2023 के आधार पर की जायेगी.  

वेतन

वेतन : सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 से 92,300 रुपये तक प्रतिमाह दिये जायेंगे, जबकि स्टेनोग्राफर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपये तक प्रतिमाह दिये जायेंगे.  

फीस

आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.

Also Read: Story App For Kids: स्टोरी ऐप्स से बच्चों में विकसित करें कहानियां पढ़ने व सुनने की आदत
कैसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 26 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Recruitments_PDFs/Advertisement_for_SSA_24032023.pdf और https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Recruitments_PDFs/Advertisement_for_Stenographer(Gr.C)_24032023.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें