ECHS Recruitment 2021: ईसीएचएस क्लीनिकों में निकाली नियुक्ति, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

ECHS Recruitment 2021: पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) ने नॉन पैरामेडिकल पोस्ट (क्लर्क, डीईओ, चपरासी), पैरा-मेडिकल पोस्ट (नर्सिंग असिस्टेंट, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट) और मेडिकल स्टाफ (मेडिकल स्पेशलिस्ट, डेंटल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है) पटियाला, संगरूर और असम लोकेशन के लिए अपनी वेबसाइट यानी echs.gov.in पर आवोदन किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 3:48 PM
an image

पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) ने नॉन पैरामेडिकल पोस्ट (क्लर्क, डीईओ, चपरासी), पैरा-मेडिकल पोस्ट (नर्सिंग असिस्टेंट, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट) और मेडिकल स्टाफ (मेडिकल स्पेशलिस्ट, डेंटल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है) पटियाला, संगरूर और असम लोकेशन के लिए अपनी वेबसाइट यानी echs.gov.in पर आवोदन किया जा सकता है. अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले ओपन कैंडिडेट और पूर्व सैनिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ECHS Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • अंबाला के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 25 मई 2021

  • साक्षात्कार की तिथि – 01 जून 2021

  • असम के लिए आवेदन की तिथि शुरू – 20 मई 2021

  • साक्षात्कार की तिथि – 24 मई 2021

ECHS Recruitment 2021: रिक्ति का विवरण

स्थान : पटियाला और संगरूर

मेडिकल स्टाफ : 04

फार्मासिस्ट : 02

DEO : 01

क्लर्क : 04

डेंटल ए / टी / एच : 01

स्थान : असम

दंत अधिकारी- 01

चिकित्सा अधिकारी- 01

प्रयोगशाला तकनीशियन- 01

नर्सिंग सहायक- 01

ECHS Recruitment 2021: महत्वपूर्ण जानकारियां

संगठन : पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS)

पद : दंत चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा कर्मचारी, प्रयोगशाला तकनीशियन, फार्मासिस्ट नर्सिंग सहायक, डीईओ और क्लर्क

पदों की संख्या : 16

नौकरी श्रेणी : सरकारी नौकरियां

नौकरी का स्थान : असम, पटियाला और संगरूर

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 और 25 मई 2021 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि

साक्षात्कार दिनांक : 24 मई 2021 और 01 जून 2021

आधिकारिक वेबसाइट : @ echs.gov.in

गैर पैरामेडिकल, पैरामेडिकल और मेडिकल पोस्ट के लिए ईसीएचएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ईसीएचएस क्लीनिकों में निकाली नियुक्ति तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version