कहीं बंधक ना बना लिये जाएं आप! विदेश में नौकरी करने का सपना है तो हो जाएं सावधान

Fake Job Alert : म्यांमा स्थित भारतीय दूतावास ने मियावाडी इलाके में फंसे 60 में से 30 भारतीयों को बचाया था, ये सभी थाईलैंड के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के वादे के शिकार हुए थे. थाईलैंड की सीमा के करीब दक्षिण पूर्व म्यांमा के कयिन प्रांत में मियावाडी शहर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 9:49 AM

Fake Job Alert : यदि आप जॉब की तलाश में हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. जी हां…ऐसा ना हो कि आप झांसे में आ जाएं और किसी परेशानी में पड़ जाएं. इस बाबत विदेश मंत्रालाय ने एक एडवाइजरी जारी कि है जिसमें विदेशों में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को सलाह दी गयी है. विदेश मंत्रालाय की ओर से कहा गया है कि नौकरी के लिए देश से बाहर जाने से पहले आप अपने फर्जी जॉब ऑफर्स देने वाले की सत्‍यता की जांच कर लें. भर्ती एजेंटों की पृष्ठभूमि की जांच जरूर कर लें. भारत सरकार की ओर से यह एडवाइजरी म्यांमा में कई भारतीयों को नौकरी देने के नाम पर की गयी कथित धोखाधड़ी के बाद जारी किया गया है.

‘फेक जॉब रैकेट” के झांसे में युवा

विदेश मंत्रालाय की ओर से कहा गया है कि बैंकॉक और म्यांमा स्थित भारतीय मिशन के संज्ञान में ‘फेक जॉब रैकेट” के मामले आए हैं, जो थाईलैंड में संदिग्ध आईटी कंपनियों में नौकरी दिलाने का लालच दे रहे हैं. हमारे बैंकॉक और म्यांमा स्थित दूतावासों के संज्ञान में फर्जी रोजगार गिरोह की ओर से भारतीय युवाओं को बहकाकर संदिग्ध आईटी कंपनियों द्वारा थाईलैंड में ‘डिजिटल सेल्स और मार्केटिंग एक्सक्यूटिव’ की नौकरी दिलाने का लालच दिया जा रहा है. विदेश मंत्रालाय ने कहा है कि ये कंपनियां कॉलसेंटर घोटाले और क्रिप्टोकरेंसी फर्जीवाड़े में संलिप्त हैं. एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि टारगेट आईटी क्षेत्र के युवाओं को किया जा रहा है जिन्हें सोशल मीडिया विज्ञापन और दुबई एवं भारत में मौजूद एजेंटों के जरिये आकर्षक डाटा एंट्री की नौकरी का लालच देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है.

Also Read: Bihar Job Vacancy: बेतिया में 1600 युवाओं को 28 सितंबर को मिलेगी नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन
लोगों को बंधक बनाकर कठिन परिस्थितियों में काम कराया जाता

विदेश मंत्रालय ने कहा कि खबर है कि अधिकतर पीड़ितों को गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कराकर म्यांमा ले जाया जाता है और बंधक बनाकर कठिन परिस्थितियों में काम कराया जाता है. मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया मंच या अन्य स्रोतों से आने वाले विज्ञापनों में नौकरी पेशकश के ‘झांसे’ में न आएं. भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि रोजगार के उद्देश्य से पर्यटन/ विजिट वीजा पर यात्रा करने से पहले वे विदेशी एजेंटों की विश्वसनीयता को विदेश में मौजूद भारतीय मिशन के जरिये जांच/सत्यापित करें. साथ ही किसी कंपनी का ऑफर स्वीकार करने से पहले भर्ती एजेंट की पृष्ठभूमि की भी जांच करें.

क्‍या है मामला

गौरतलब है कि म्यांमा स्थित भारतीय दूतावास ने मियावाडी इलाके में फंसे 60 में से 30 भारतीयों को बचाया था, ये सभी थाईलैंड के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के वादे के शिकार हुए थे. थाईलैंड की सीमा के करीब दक्षिण पूर्व म्यांमा के कयिन प्रांत में मियावाडी शहर है. यह इलाका म्यांमा सरकार के पूर्ण नियंत्रण में नहीं है और विभिन्न जातीय सशस्त्र समूह लड़ रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version