FCI Recruitment 2022: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने मैनेजर के 113 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 26 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
मैनेजर के सभी पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गयी है. पद के अनुसार निर्धारित योग्यता की जानकारी प्राप्त करने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
आयु सीमा
-
मैनेजर पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 28 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
-
आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया की जाएगी-
-
ऑनलाइन टेस्ट
-
और इंटरव्यू
वेतनमान
अगर उम्मीदवार टेस्ट और इंटरव्यू में पास कर जाता है तो उम्मीदवारों को 40,000-1,40, 000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रूप में दिये जायेंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये देने होंगे, वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.
कैसे करें आवेदन
-
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
-
अंतिम तिथि : 26 सितंबर, 2022.
-
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.recruitmentfci.in/assets/current_category_II/Advt.%20No.02-2022-FCI%20Category-II.pdf
भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के 55 पद
भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 53वें कोर्स के माध्यम से 55 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों में 50 पद अविवाहित पुरुषों एवं पांच पद अविवाहित महिलाओं के लिए हैं. आप इन पदों के लिए 15 सितंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने तीन/चार साल के डिग्री कोर्स के पहले दो/तीन वर्षों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों को उनके एप्लीकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा. एसएसबी पांच दिन तक चलेगा, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर दिये जायेंगे. उम्मीदवार की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
-
अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2022.
-
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/NOFTN_FOR_NCC_SPL_ENTRY_53_COURSE.pdf