Rajasthan High Court में न्यायिक सहायक बनने का सुनहरा मौका
सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) जोधपुर सुनहरा मौका दे रहा है. कनिष्ठ न्यायिक सहायक, क्लर्क ग्रेड II और कनिष्ठ सहायक समेत कई पद के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय ने नियुक्ति निकाली है.
सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) जोधपुर सुनहरा मौका दे रहा है. कनिष्ठ न्यायिक सहायक, क्लर्क ग्रेड II और कनिष्ठ सहायक समेत कई पद के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय ने नियुक्ति निकाली है. कुल 1760 रिक्त पदों पर की जाएंगी. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने से पहले अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों और शर्तों को सावधानीपूर्वक पढ़ें। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि को उच्च न्यायालय ने बढ़ाकर अब 27 अप्रैल कर दिया है.
पदों का विवरण :
पद का नाम :
कनिष्ठ न्यायिक सहायक, क्लर्क ग्रेड II और कनिष्ठ सहायक समेत कई पद
पदों की संख्या : कुल 1760 पद
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 30 मार्च, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 27 अप्रैल, 2020
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है.अधिक जानकारी के लिए आगे नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट जाएं और नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. दिए गए दिशा -निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2020 तक पूरा करें.
https://hcraj.nic.in/hcraj/hcraj_admin/uploadfile/recruitment/final98.pdf
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर मेरिट निकाली जाएगी.