GAIL recruitment : गेल (इंडिया) लिमिटेड करेगा नॉन एग्जीक्यूटिव 391 पदों पर नियुक्ति

आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी करने का मौका तलाश रहे हैं, तो गेल (इंडिया) लिमिटेड आपको सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में गेल (इंडिया) लिमिटेड की ओर से नॉन-एग्जीक्यूटिव 391 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | August 12, 2024 1:11 PM
an image

GAIL recruitment : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अपने विभिन्न सेंटर्स, यूनिट्स में नॉन-एग्जीक्यूटिव कैडर के तहत जूनियर इंजीनियर, फोरमैन समेत कुल 391 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  

भरे जायेंगे 391 पद  

नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए निकाली गयी इन रिक्तियों में जूनियर इंजीनियर केमिकल के 2, जूनियर इंजीनियर मेकेनिकल का 1 पद भरा जायेगा. फोरमैन पदों में इलेक्ट्रिकल का 1, इंस्ट्रूमेंटेशन के 14, सिविल के 6 पदों पर बहाली की जायेगी. इसके अलावा जूनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफिशियल लैंग्वेज के 5, जूनियर केमिस्ट के 8, जूनियर अकाउंटेंट के 14, टेक्निकल असिस्टेंट (लेबोरेटरी) के 3, ऑपरेटर (केमिकल) के 73, टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) के 44, टेक्नीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन) के 45, टेक्नीशियन (मेकेनिकल) के 39, टेक्नीशियन (टेलीकॉम एंड टेलीमेट्री) के 11, ऑपरेटर (फायर) के 39, ऑपरेटर (बॉयलर) के 8, अकाउंट असिस्टेंट के 13 एवं बिजनेस असिस्टेंट 65 पदों पर आवेदन का मौका है.

आवश्यक योग्यता 

न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ केमिकल/  पेट्रोकेमिकल/ केमिकल टेक्नोलॉजी/ पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले जूनियर इंजीनियर (केमिकल) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑपरेटर (केमिकल) पद पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम तीन वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता एवं मांगे गये कार्यानुभव का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें. 

आयु सीमा 

हर पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है. पद के अनुसार तय आयु सीमा का विवरण गेल की ओर से जारी की गयी अधिसूचना में देखें. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 7 सितंबर, 2024. 
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.gailonline.com/careers/currentOpnning/NonExecutiveFinalAdv07082024.pdf

Exit mobile version