18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GATE 2023 Admit Card आज नहीं, 9 जनवरी को होगा जारी, आईआईटी कानपुर का लेटेस्ट अपडेट

GATE 2023 Admit Card: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद gate.iitk.ac.in से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि GATE 2023 को 29 पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा.

GATE 2023 एडमिट कार्ड जारी किये जाने का आज कैंडिडेट्स बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे लेकिन जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार अब गेट एडमिट कार्ड 9 जनवरी को जारी किया जायेगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद gate.iitk.ac.in से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि GATE 2023 को 29 पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा और उम्मीदवारों को अधिकतम दो पेपरों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

4 फरवरी से शुरू होगी गेट 2023 

गेट 2023 परीक्षा 4 फरवरी, 2023 से शुरू होगी और 5 फरवरी, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं 15 फरवरी, 2023 को आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध होंगी. अनंतिम आंसर की 21 फरवरी, 2023 को उपलब्ध होगी और आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2023 तक दी जा सकती है. 16 मार्च, 2023 को रिजल्ट और 21 मार्च, 2023 को स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.

आईआईटी कानपुर ने एडमिट कार्ड जारी करने में देरी के बारे में दी है सूचना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने में देरी के बारे में जानकारी दी है. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज (3 जनवरी) जारी होने वाला था, हालांकि, यह अब 9 जनवरी को उपलब्ध होगा.

GATE 2023 परीक्षा भारत के 200 से अधिक शहरों में आयोजित होगी

GATE 2023 परीक्षा भारत के 200 से अधिक शहरों में आयोजित की जा रही है, जिन्हें 8 जोन में बांटा गया है. IISc बैंगलोर जोन में 36 शहर हैं, IIT बॉम्बे जोन में 37 शहर हैं, IIT दिल्ली जोन में 18 शहर हैं, IIT गुवाहाटी जोन में 22 शहर हैं, IIT कानपुर जोन में 15 शहर हैं, IIT खड़गपुर जोन में 27 शहर हैं. IIT मद्रास जोन में 42 शहर और IIT रुड़की जोन में 21 शहर हैं. हालांकि, IIT बॉम्बे जोन के तहत अंबाजोगाई को परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण हटा दिया गया था. पहले, GATE 2023 परीक्षा आठ अंतरराष्ट्रीय शहरों में आयोजित की जानी थी. हालांकि, उनमें से सात – ढाका (बांग्लादेश), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलेशिया), माले (मालदीव), पोर्ट लुइस (मॉरीशस), सिंगापुर (सिंगापुर) और थिम्फू (भूटान) – परिचालन कारणों से वापस ले लिए गए.

GATE 2023: किस दिन कौन सा पेपर आयोजित किया जाएगा, रिपोर्टिंग टाइम

IIT कानपुर ने परीक्षा के दिनों को अलग-अलग पेपरों में विभाजित किया है:

4 फरवरी- मॉर्निंग शिफ्ट: सीएस

4 फरवरी- दोपहर की पाली: एआर, एमई

फरवरी 5- मॉर्निंग शिफ्ट: ईई, ईएस, एक्सएच

फरवरी 5- दोपहर की पाली: बीएम, सीवाई, ईसी

11 फरवरी- मॉर्निंग शिफ्ट: GG, IN, MA, PE, XE, XL

11 फरवरी- दोपहर की शिफ्ट: AE, AG, BT, CH, EY, GE, MT, NM, PH, PI, TF

परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट के बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. देर से प्रवेश करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा. उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, उन्हें ‘निर्धारित परीक्षा समाप्ति’ के बाद ही हॉल छोड़ने की अनुमति दी जाएगी.

Also Read: JEE, CUET, NEET, MHT CET: UG एंट्रेंस एग्जाम कैलेंडर 2023, रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट, हॉल टिकट डिटेल्स
GATE 2023 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – gate.iitk.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

स्टेप 4: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें