GATE 2023: इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट, (GATE) 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो रही है. इस बार GATE 2023 का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT कानपुर की ओर से किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होगी. इच्छुक कैंडिडेट GATE की आधिकारिक वेबसाइट- gate.iitk.ac.in पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जरूरी डिटेल्स जानने के लिए आगे पढ़ें…
गेट 2023 परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार, 4, 5, 11 और 12 फरवरी को कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. गेट 2023 आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों को गेट 2023 परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा.
गेट 2023 महत्वपूर्ण तिथियां
गेट 2023 एप्लीकेशन फॉर्म जारी करने की तारीख 30 अगस्त
गेट 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर
GATE 2023 लेट फीस के साथ आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर, 2022 को समाप्त होगी
गेट 2023 आवेदन करेक्शन विंडो 4 नवंबर से 11 नवंबर, 2022
गेट 2023 एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख 3-जनवरी-2023
गेट 2023 परीक्षा की तारीख 2, 4, 11 और 12 फरवरी, 2023
उम्मीदवार की रिस्पॉन्स रिलिज करने की तिथि 15 फरवरी, 2023
गेट 2023 आंसर की 21 फरवरी, 2023
गेट 2023 रिजल्ट दिनांक 16 मार्च, 2023
गेट 2023 स्कोरकार्ड 21 मार्च 2023
-
कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.
-
रजिस्ट्रेशन करें.
-
आपको लागिन आईडी दी जाएगी.
-
उसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड करें.
-
फीस का भुगतान करें.
-
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
GATE 2023, कुल 29 पेपर के लिए आयोजित किया जाएगा. GATE 2023 पेपर पैटर्न के अनुसार, GATE 2023 पेपर कुल 100 अंकों के लिए है, सामान्य योग्यता (GA) सभी पेपर के लिए सामान्य है (15 अंक) और बाकी पेपर संबंधित पाठ्यक्रम (85 अंक) से कवर है.
GATE 2023 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा और IIT कानपुर इस साल परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा का आयोजन आईआईएससी बैंगलोर और सात आईआईटी (आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रुड़की) द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (National Coordination Board) – गेट, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग (एमओई), मंत्रालय भारत सरकार की ओर से किया जाएगा.
Also Read: Coal India MT Recruitment 2022: कोल इंडिया में नौकरी का अवसर, 481 पदों के लिए 7 अगस्त तक करें आवेदन
GATE उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी / आर्किटेक्चर/ साइंस / कॉमर्स / आर्ट्स में मास्टर प्रोग्राम्स और सीधे डॉक्टरेट प्रोग्राम्स में प्रवेश पाने के लिए पात्र होंगे, उम्मीदवार आधिकारिक गेट वेबसाइट पर अधिक डिटेल चेक कर सकते हैं. प्रवेश के साथ-साथ कई पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) की भर्ती में पात्रता मानदंड के रूप में गेट स्कोर भी आवश्यक है.