GATE 2023 Response Sheet आज , डाउनलोड करने का तरीका, रिजल्ट डेट समेत जरूरी डिटेल्स जानें

GATE 2023 Response Sheet: GATE 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवार GATE की आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर रिस्पांस शीट देख सकते हैं.

By Anita Tanvi | February 15, 2023 1:16 PM

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर आज, 15 फरवरी को GATE 2023 के लिए रिस्पांस शीट जारी करेगा. उम्मीदवार GATE 2023 की वेबसाइट – gate.iitk.ac.in पर जा सकते हैं और रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया गया था. GATE 2023 का परिणाम 16 मार्च, 2023 को घोषित किया जाना है.

GATE 2023 रिस्पॉन्स शीट कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 1: गेट 2023 की वेबसाइट – gate.iitk.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: उस सेक्शन को खोजें जिसमें लिखा हो ‘अपने जवाब देखने के लिए लॉगिन करें’ और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपने GATE 2023 नामांकन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.

स्टेप 4: ‘प्रतिक्रिया देखें’ टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 5: GATE 2023 रिस्पॉन्स शीट पीडीएफ फाइल के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगी. डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

देश भर के लगभग 200 शहरों में आयोजित हुई थी परीक्षा

देश भर के लगभग 200 शहरों में आयोजित, GATE 2023 परीक्षा प्रत्येक परीक्षा के दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी – सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 :30 बजे तक आयोजित की गई थी. National Coordination Board की ओर से सात IIT (बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, गुवाहाटी, रुड़की, मद्रास और खड़गपुर) और IISc बैंगलोर द्वारा वार्षिक आधार पर परीक्षा आयोजित की जाती है.

तीन घंटे की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा

GATE 2023 तीन घंटे की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है जिसमें 65 प्रश्न (MCQs, MSQs और NATs) होते हैं, जहां 10 प्रश्न सामान्य योग्यता से और 55 प्रश्न विषय के पेपर से होते हैं. परीक्षा कुल 100 अंकों के साथ आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों की भर्ती के लिए PSUs द्वारा GATE 2023 के परिणाम पर भी विचार किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version