GATE 2023 का शेड्यूल जारी, 30 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अगस्त, 2022 से शुरू होगी और लेट फीस के साथ 7 अक्तूबर, 2022 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in के जरिये पंजीकरण कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 11:16 AM

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अगस्त, 2022 से शुरू होगी और लेट फीस के साथ 7 अक्तूबर, 2022 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in के जरिये पंजीकरण कर सकते हैं.

IIT कानपुर कर रहा गेट का आयोजन

परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर की ओर से किया जायेगा. गेट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर एनआईटी, आईआईटी और आईआईआईटी में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर की ओर से किया गया था. इस बार गेट का आयोजन आईआईटी कानपुर कर रहा है. परीक्षा फरवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में संभावित है.

IIT JAM 2023 के लिए 7 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी 7 सितंबर से मास्टर्स (JAM) 2023 परीक्षा के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो खोलेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. IIT JAM 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्तूबर है.

कौन-कौन कर सकते है आवेदन

  • IIT JAM 2023 के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो या ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं.

  • भारतीय डिग्री वाले विदेशी नागरिक प्रवेश संस्थान की नीति के अधीन आवेदन करने के लिए योग्य हैं.

किन-किन विषयों में होगी परीक्षा

आईआईटी जैम 2023 सिलेबस के अनुसार, परीक्षा 7 अलग-अलग विषयों में जैसे- बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स स्टैटिक्स, मैथमेटिक्स और फिजिक्स में आयोजित की जायेगी.

किस तरह के होंगे प्रश्न

आईआईटी जैम 2023 में तीन प्रकार के प्रश्न होंगे-

  • मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन

  • मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन

  • न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन

Next Article

Exit mobile version