GATE-2023 बनाएं उच्च शिक्षा व जॉब की राह, जानें इस परीक्षा से जुड़ी अहम बातें

अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गेट स्कोर से 29 विषयों में उच्च शिक्षा में प्रवेश, स्कॉलरशिप और सार्वजनिक क्षेत्र की कई कंपनियों में जॉब पाने की राह बनेगी. जानें इस परीक्षा से जुड़ी अहम बातें...

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 9:24 AM

गेट 2023 के बारे में जानें

इस बार गेट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर कर रहा है. आप अगर इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो 30 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस बार गेट का आयोजन 4, 5, 11 एवं 12 फरवरी, 2023 को किया जायेगा. परिणाम की घोषणा 16 मार्च, 2023 को की जायेगी. गेट स्कोर इस तिथि से अगले तीन वर्ष के लिए मान्य होगा. इस टेस्ट के स्कोर के माध्यम से आईआईएससी एवं देश के प्रमुख आईआईटी में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (मास्टर एवं डॉक्टोरल) में प्रवेश पाने के अलावा एमएचआरडी एवं सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं. देश के सार्वजनिक क्षेत्र के कई उपक्रम जैसे बीएचईएल, ओएनजीसी, गेल, एचएएल, आईओसीएल, एनटीपीसी आदि गेट के स्कोर के माध्यम से भर्तियां करते हैं.

गेट 2023 में शामिल विषय

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एनवायर्नमेंटल साइंस एवं इंजीनियरिंग, इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन, ज्योमेटिक्स इंजीनियरिंग, जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, फिजिक्स, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, स्टेटिस्टिक्स, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस, इंजीनियरिंग साइंस, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, लाइफ साइंस.

आप दे सकते हैं यह टेस्ट

इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री (10+2 के बाद चार वर्षीय अथवा बीएससी/ इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के बाद तीन वर्षीय), आर्किटेक्चर में पांच वर्षीय डिग्री धारक, साइंस (बीएस) में चार वर्षीय प्रोग्राम में बैचलर डिग्री प्राप्त या अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी गेट 2023 में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा साइंस/ मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री धारक, इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री (बीएससी के बाद) रखनेवाले या इन कोर्सेज की फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री या इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में ड्यूल डिग्री रखनेवाले अभ्यर्थी भी गेट देने के पात्र हैं. बीएससी/ बीए/ बीकॉम करनेवाले अभ्यर्थी भी अब इस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. विषय के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

गैट आईआईटी कानपुर की वेवसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है. वहीं, अधिक जानकारी के लिए https//gate.iitk.ac.in/index.html इस लिंक पर क्लिक कर लॉगिन कर सकते हैं.

ऐसा होगा टेस्ट का पैटर्न

गेट 2023 ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) है. इस टेस्ट में सभी विषय के अभ्यर्थियों के लिए जनरल एप्टीट्यूड (जीए) का एक कॉमन पेपर होगा, जिसमें मल्टीपल च्वाइस एवं न्यूमेरिकल आंसर टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके बाद शेष प्रश्न चुने गये विषय पर आधारित होंगे. विषय के अनुसार टेस्ट के पाठ्यक्रम के बारे में जानने के लिए गेट 2023 की वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.

Next Article

Exit mobile version