GATE Exam 2022: सुप्रीम कोर्ट ने आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. जिसके बाद अब गेट 2022 की परीक्षाएं तय तारीख पर ही होंगी. बता दें कि परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होने वाली है. परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान , खड़गपुर (IIT Kharagpur) की ओर से किया जाना है. गेट परीक्षा 2022 सीबीटी मोड पर होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने GATE 2022 की परीक्षा को टालने को लेकर की गई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 5 फरवरी से को होने वाली GATE की ऑफलाइन परीक्षा को टालने की मांग की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट में गेट परीक्षा को टालने के लिए किए गई दायर याचिकाओं में तर्क दिया गया था कि पूरे देश में मौजूदा कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अगर ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाती है तो यह परीक्षा कोविड-19 सुपर स्प्रेडर आयोजन में बदल जाएगी. परीक्षा देश भर में 200 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचेंगे. याचिका में कहा गया था कि अगर परीक्षा की तारीखों को स्थगित नहीं किया जाता है, तो GATE 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के संक्रमित होने और इसके फैलने का खतरा होता है. इससे न सिर्फ उनके अपने जीवन के लिए बल्कि उनके परिवार के सदस्य के जीवन के लिए भी खतरा हो जाएगी.
Supreme Court refuses to postpone Graduate Aptitude Test in Engineering exam, 2022 (GATE 2022) in view of the third wave of COVID-19, saying postponement of the exam will create "chaos & uncertainty" among students pic.twitter.com/8sNnTVWD7y
— ANI (@ANI) February 3, 2022
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT Kharagpur) द्वारा सीबीटी मोड में गेट परीक्षा 2022 आयोजित की जाएगी. संस्थान की ओर से परीक्षा की पूरी तैयारी की जा चुकी है. इतना ही नहीं कैंडिडेट को परीक्षा से संबंधित पूरी डिटेल्स पहले ही दी जा चुकी है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ट्रेवल पास जारी किया जा चुका है. एडमिट कार्ड Gate.iitkgp.ac.in पर जारी किया है. यहां से उम्मीदवार आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. गेट 2022 परीक्षाएं 5 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेंगी.
गेट परीक्षा के उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाकर परीक्षा टालने की मांग की थी. हालांकि आईआईट खड़गपुर की तरफ से इसपर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया था. यह जरूर कहा गया था कि कोरोना की स्थिति को देखकर तारीखों में फेर-बदल किया जा सकता है. लेकिन इसके बाद कोई अपडेट नहीं दिया है जिसका साफ मतलब है कि परीक्षा तय तारीख पर ही आयोजित की जाएगी.