GATE Scorecard 2022: IIT खड़गपुर कल जारी करेगा गेट परीक्षा स्कोर कार्ड, जानें कहां और कैसे चेक कर सकेंगे

GATE Scorecard 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर (IIT Kharagpur) ने गेट 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब उम्मीदवारों को अपने स्कोर कार्ड का इंतजार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 12:11 PM

GATE Scorecard 2022: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2022 का रिजल्ट 17 मार्च (GATE 2022) को घोषित किया जा चुका है. इस बार गेट परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT Kharagpur) द्वारा आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के उम्मीदवारों को अब अपने स्कोर कार्ड का इंतजार है. नोटिस के अनुसार, स्कोर कार्ड कल यानी 22 मार्च को जारी किए जाएंगे. आईआईटी खड़गपुर द्वारा परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के गेट 2022 स्कोर कार्ड (GATE Scorecard 2022) आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जारी किए जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

ऐसे चेक करें अपना गेट स्कोर कार्ड

  • स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, gate.iitkgp.ac.in पर क्लिक करें.

  • इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर नए पेज पर उम्मीदवारों को अपना लॉग-इन आइडी व पासवर्ड भरकर सबमिट करना है.

  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • उम्मीदवार स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर जरूर रखें.

काउंसलिंग के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी

GATE 2022 के रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होना होगा. इसके साथ ही इस एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स एमटेक कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. गेट एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. ऐसे में जान लें कि आपके पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं.

  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर.

  • गेट स्कोर कार्ड की कॉपी.

  • फोटो आईडी प्रूफ.

  • बर्थ सर्टिफिकेट.

  • तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो.

3 सालों के लिए वैलिड होता है गेट स्कोर कार्ड

GATE 2022 की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड 22 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे. क्योंकि आईआईटी खड़गपुर छात्रों को स्कोरकार्ड इसी दिन जारी किया जाएगा. बता दें कि गेट के स्कोरकार्ड की वैडिलिटी 3 सालों तक रहेगी. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2022 के रिजल्ट के बाद अब स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, gate.iitkgp.ac.in पर जारी किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version