Bihar Govt Jobs: बिहार में नौकरी की आने वाली है बहार, अगले एक साल में 12 लाख लोगों को मिलेगी गोवर्नमेंट जॉब

government jobs in bihar: आने वाले एक साल में बिहार सरकार करीब 12 लाख सरकारी नौकरियां देगी. बिहार सरकार ने अगले तीन महीनों में 1.99 लाख सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा है.

By Shaurya Punj | June 18, 2024 6:10 AM

Government Jobs in Bihar: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार सरकार ने अगले तीन महीनों में 1.99 लाख सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा है. नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके अलावा नीतीश सरकार द्वारा सोमवार को ये भी ऐलान किया गया है कि अगले एक साल में 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दोनों उपमुख्यमंत्रियों, संबंधित विभागों के मंत्रियों, सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की और मिशन मोड में अगले एक साल में लक्ष्य हासिल करने की कार्ययोजना तैयार की.

सात निश्चय-2 के तहत रखा गया था लक्ष्य

सुशासन कार्यक्रम 2020-25 के तहत कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी और सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था, जिसे 15 दिसंबर 2020 से लागू किया गया. सीएम सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में दावा किया गया, “अब तक 5.16 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है.”

बिहार में रोजगार मुहैया कराना बना चुनावी मुद्दा

बिहार में रोजगार मुहैया कराना चुनावी मुद्दा बन गया है और लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह एक बड़ा मुद्दा रहा. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन ने दावा किया था कि जब वे 17 महीने तक बिहार के डिप्टी सीएम थे, तब उन्होंने 5 लाख नौकरियां मुहैया कराई थीं.

Next Article

Exit mobile version