Government Scheme : शिक्षा मंत्रालय में पेड इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, स्टाइपेंड 25 हजार हर महीने
शिक्षा मंत्रालय में फ्रेशर्स के लिए पेड इंटर्नशिप के लिए वैकेंसी जारी किया गया है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 26 अगस्त से पहले आवेदन कर लें.
शिक्षा मंत्रालय के संगठन इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च (ICSSR) ने पेड इंटर्नशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
विस्तार में
अगर आप भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पेड इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. पढ़ाई पूरी कर चुके उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि शिक्षा मंत्रालय के संगठन इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च की ओर से पेड इंटर्नशिप करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी की संख्या
शिक्षा मंत्रालय द्वारा पेड इंटर्नशिप के लिए 25 वैकेंसी जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2024 निर्धारित किया गया है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
जो अभ्यर्थी पेड इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास एम.ए या एम.एससी की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही वे उम्मीदवार भी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने समाजिक विज्ञान, ह्यूमैनिटीज, अंतर अनुशासनात्मक की पढ़ाई कर चुके हैं वे भी इसके लिए पात्र होंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी
- शिक्षा मंत्रालय द्वारा पेड इंटर्नशिप करने की अवधि 6 महीने की होगी.
- जिन उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाता है उन्हें हर महीने 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग के आधार पर तैयार किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आवेदक को सलाह दिया जाता है कि संबंधित वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का जांच अवश्य कर लें.
also read- NLC : नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस और टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू