GPAT Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2022) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. GPAT 2022 के परिणाम GPAT NTA की आधिकारिक वेबसाइट- gpat.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. वैसे उम्मीदवार जो 9 अप्रैल, 2022 को GPAT 2022 में शामिल हुए थे, वे अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्यूरिटी पिन नंबर डाल करके वेबसाइट पर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं. GPAT आंसर की 30 अप्रैल, 2022 को जारी की गई थी. GPAT Result 2022 से संबंधित पूरी डिटेल आगे पढ़ें…
GPAT के लिए कुल 53,302 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 50,508 उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट- GPAT 2022 में उपस्थित हुए थे. परीक्षा देशभर के 121 शहरों में 336 केंद्रों में आयोजित की गई थी. केंद्र में परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन की निगरानी के लिए कुल 339 पर्यवेक्षक, 124 शहर-समन्वयक, 18 क्षेत्रीय समन्वयक और 02 राष्ट्रीय समन्वयक तैनात किए गए थे. परिणाम जारी किए जाने के बाद अब एनटीए की ओर से मेरिट सूची जारी की जाएगी. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
-
सबसे पहले जीपीएटी की आधिकारिक वेबसाइट- gpat.nta.nic.in पर जाएं.
-
उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है ‘Result of GPAT -2022 ’
-
लॉगिन पेज पर आवश्यक डिटेल सबमिट करें.
-
आपका GPAT परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-
कैंडिडेट का डिटेल जिसमें श्रेणी और बेंचमार्क डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्ति शामिल हैं, उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में उल्लिखित किया गया है.
-
परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी.
-
परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षार्थियों द्वारा सत्यापन के लिए प्रश्न पत्र और दर्ज प्रतिक्रियाओं को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया था.
-
परिणामों की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों द्वारा चुनौतियों को आमंत्रित करने के लिए प्रश्न पत्रों की आंसर रिजल्ट से पहले प्रदर्शित की गई थी.
-
परीक्षाएं COVID-19 सावधानियों के साथ आयोजित की गईं थी.