GSEB SSC 10th Result 2022 Date: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, GSEB की ओर से 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी गई है. जीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम 6 जून को सुबह 8 बजे जारी होंगे. जिन छात्रों ने राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम रिजल्ट जारी होने के बाद जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं.
राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने GSEB कक्षा 10वीं के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा ट्विटर के माध्यम से की. उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और संस्कृत की पहली परीक्षा का परिणाम 6 जून को सुबह 8 बजे जारी होगा.
बता दें कि GSEB कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 28 मार्च, 2022 को शुरू हुई थी और 9 अप्रैल को संपन्न हुई थी. हर साल लगभग 10 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं.
-
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
होमपेज पर एसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
-
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर जारी हो जाएगा.
-
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल कर रखें.
Also Read: Gujarat Board HSC 12th Result 2022: गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
वहीं गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GSEB) ने आज यानी 04 जून 2022 को गुजरात बोर्ड एसएससी कक्षा 12वीं जनरल स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल कुल 3,35,145 छात्रों ने गुजरात बोर्ड 12वीं जनरल स्ट्रीम की परीक्षा दी थी जिनमें से 86.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. छात्र गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल कुल 3,35,145 छात्रों ने गुजरात बोर्ड 12वीं जनरल स्ट्रीम की परीक्षा दी थी. रिजल्ट पर भारी ट्रैफिक के कारण यदि वेबसाइट डाउन हो जाए तो छात्र घबराए नहीं, थोड़ा इंतजार करें और फिर से विजिट करें.