Loading election data...

Gujarat Board 10th SSC Result 2020, GSEB SSC 10th Result 2020 Declared, @gseb.org Latest Updates: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी, रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Gujarat Board 10th SSC Result 2020, GSEB SSC 10th Result 2020 Declared, @gseb.org Latest Updates: गुजरात बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम आज जारी कर दिया गया है. करीब 11 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल थे. इसे निजी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. यहां जानें रिजल्ट देखने का सही तरीका..

By SumitKumar Verma | June 9, 2020 9:46 AM

मुख्य बातें

Gujarat Board 10th SSC Result 2020, GSEB SSC 10th Result 2020 Declared, @gseb.org Latest Updates: गुजरात बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम आज जारी कर दिया गया है. करीब 11 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल थे. इसे निजी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. यहां जानें रिजल्ट देखने का सही तरीका..

लाइव अपडेट

Gujarat Board 10th SSC Result 2020, GSEB SSC 10th Result 2020 Declared, @gseb.org Latest Updates: गुजरात बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. करीब 11 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. परिणाम देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर क्लिक कर सकते हैं. इसे निजी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. आपको बता दें कि वर्ष 2019 में कुल 66.97 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हुए थे. खास बात यह थी कि इस दौरान हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों का का उत्तीर्ण प्रतिशत गुजराती माध्यम के छात्रों से अधिक था.

क्या रहा इस बार का उत्तीर्ण प्रतिशत थोड़ी देर में यह भी चल जाएगा. परीक्षा का परिणाम छात्र, आधिकारिक वेबसाइट gseb.org और ggbservice.com पर भी देख सकते हैं. साथ ही साथ इसे अन्‍य निजी वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है.

कब हुई थी परीक्षा

कोरोना और लॉकडाउन से पहले ही आयोजित की गयी थी गुजरात 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं. राज्य में 5 मार्च से 17 मार्च 2020 तक इन परीक्षाओं को आयोजित किया गया था. कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम भी इसी सप्ताह जारी किए जाने की उम्मीद है. आपको बता दें कि 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा में करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

कक्षा 10वीं गुजरात बोर्ड का परिणाम, पिछले दस वर्षों में : पिछले दस वर्षों में कक्षा 10वीं गुजरात बोर्ड का परिणाम 71 प्रतिशत से अधिक नहीं जा पाया है. आपको बता दें कि वर्ष 2007 में कुल पास प्रतिशत 70.65 था. जबकि 2008 में 63.58%, 2009 में 56.43%, 2010 में 60.81%, 2011 में 71.06%, 2012 में 69.10%, 2013 में 65.12%, 2014 में 63.85%, 2015 में 54.42%, 2016 में 54.93%, 2017 में 53.10% और 2018 में 53.62 प्रतिशत रहा है.

कैसे देखें रिजल्ट

गुजरात बोर्ड के 10वीं का परिणाम अगर आपको देखना है तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर सबसे पहले जाना होगा. उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. वहां आपको रौल नंबर डालने का ऑप्शन दिया गया होगा. . इसमें आप अपने छह डिजिट का नंबर भरें. इसके बाद इसके नीचे दिए गए सबमिट बटन को क्लिक कर दें. अब यहां से आप परिणाम भी देख पाएंगे साथ ही साथ मार्क-शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version