HAL recruitment : आईटीआई अप्रेंटिस के 324 पदों पर आवेदन का मौका 

प्रतिष्ठित संस्थान में अप्रेंटिस करने का मौका तलाश रहे युवाओं से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | August 22, 2024 5:45 PM

HAL recruitment : हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नासिक ने आईटीआई ट्रेड्स के 324 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

दो वर्षीय आईटीआई ट्रेड्स पदों में फिटर के 138, टूल एवं डाई मेकर (जिग एंड टेक्सचर) के 5, टूल एवं डाई मेकर (डाई एंड मोल्ड) के 5, टर्नर के 20, मशीनिस्ट के 17, मशीनिस्ट (ग्राइंडर) के 7, इलेक्ट्रीशियन के 27, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक के 8, ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल) के 5, मेकेनिक (मोटर व्हीकल) के 6, रेफ्रिजरेशन एवं एसी मेकेनिक के 6 और पेंटर के 7 पद शामिल हैं. वहीं एक वर्षीय आईटीआई ट्रेड्स पदों में कारपेंटर के 6, शीट मेटल वर्कर के 4, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) के 50, वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) के 10 एवं स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) के 3 पदों को भरा जायेगा. 

इसे भी पढ़ें : एचएएल में इंजीनियरिंग, डिप्लोमा एवं नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 256 पद 

आवश्यक योग्यता

दो वर्षीय आईटीआई ट्रेड्स पदों के लिए एनसीवीटी/ एससीवीटी संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड्स में दो वर्षीय आईटीआई करनेवाले और एक वर्षीय आईटीआई ट्रेड्स पदों के लिए एक वर्षीय आईटीआई करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.जो उम्मीदवार पहले किसी अन्य कंपनी में अप्रेंटिस कर चुके हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन के पात्र नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें : लॉ सेक्टर में बन रहीं करियर की नयी राहें

ऐसे करें आवेदन

पात्र उम्मीदवारों को दसवीं एवं आईटीआई प्रमाण पत्रों के साथ www.apprenticeshipindia.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के बाद नोटिफिकेशन में दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, जिससे गूगल फॉर्म खुलेगा. उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में दिये गये इस फॉर्म को भरना होगा.
अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें :https://hal-india.co.in/backend//wp-content/uploads/career/Advt%202024-25_ITI_Hindi-English_1723176702.pdf

Next Article

Exit mobile version