HAL recruitment 2024 : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), नासिक की ओर से अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, डिप्लोमा और नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 256 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप के इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 256
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 5
कंप्यूटर इंजीनियरिंग 10
सिविल इंजीनियरिंग 12
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 14
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग (ई एंड टीसी) 15
मेकेनिकल इंजीनियरिंग 35
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग 10
फार्मेसी 4
डिप्लोमा अप्रेंटिस
एयरोनॉटिकल इंजीनियर 3
सिविल इंजीनियर 8
कंप्यूटर इंजीनियर 6
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 16
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार
इंजीनियर (ई एंड टीसी) 15
मेकेनिकल इंजीनियर 20
लैब असिस्टेंट (डीएमएलटी) 3
नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस
बैचलर ऑफ आर्ट्स 25
बैचलर ऑफ कॉमर्स 25
बैचलर ऑफ साइंस (केवल फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ मैथ्स/ स्टेटिस्टिक्स) 20
बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट/ एप्लीकेशन 3
होटल मैनेजमेंट 2
नर्सिंग असिस्टेंट (केवल बीएससी नर्सिंग) 5
आवश्यक योग्यता
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ब्रांच में चार वर्षीय रेगुलर बीई/बीटेक/बीफार्मा डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ब्रांच में स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन या एआईसीटीई से अप्रूव्ड तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित संकाय में तीन या चार वर्षीय नियमित स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर रेलवे ने मांगे अप्रेंटिस के 4096 पदों पर आवेदन
स्टाइपेंड
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एवं नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार को https://nats.education.gov.in (NATS.2.O) पर रजिस्ट्रेशन कर स्नातक शिक्षा और स्टूडेंट आईडी/ एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करना होगा. जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा के बाद इंजीनियरिंग स्नातक पूरा किया है, उन्हें पोर्टल पर इंजीनियरिंग स्नातक के रूप में अपना प्रोफाइल अपग्रेड करना होगा. स्टूडेंट आईडी/ एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करने के बाद नोटिफिकेशन में दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, जिससे गूगल फॉर्म खुलेगा. उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में दिये गये इस फॉर्म को भरना होगा.
अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें :https://hal-india.co.in/backend//wp-content/uploads/career/Advt%202024-25_Grad_Diploma_Hindi-English_1723176702.pdf